Advertisement
देसी बंद होते ही बढ़ी शराबियों की परेशानी
मुंगेर : देशी शराब बंद होते ही शहर से लेकर गांव तक इसके आदी हो चुके शराबियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस जिले में प्रतिदिन 2200 लीटर देशी शराब की खपत होती थी. जिस पर एकाएक रोक लग गया है. फलत: देसी शराब पीने वाले आज परेशान रहे. इसकी झलक पहले दिन ही […]
मुंगेर : देशी शराब बंद होते ही शहर से लेकर गांव तक इसके आदी हो चुके शराबियों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. इस जिले में प्रतिदिन 2200 लीटर देशी शराब की खपत होती थी. जिस पर एकाएक रोक लग गया है. फलत: देसी शराब पीने वाले आज परेशान रहे. इसकी झलक पहले दिन ही दिखाई देने लगी. मुंगेर शहर के 3 नंबर गुमटी, श्रवण बाजार, पूरबसराय के क्षेत्र में जहां पहले से कलाली चलती रही है. वहां आज भी पियक्कर शराब की तलाश में इधर-उधर घूमते रहे.
हाल यह था कि शुक्रवार को विदेशी शराब की दुकान भी नहीं खुली. जिसके कारण शराब के आदी हो चुके व शराब का रेगुलर सेवन करनेवालों ने चोरी-छिपे अवैध रूप से बिक्री करने वालों से संपर्क साध कर ब्लैक में शराब खरीदी.
वैसे शाम होते ही शहर के बाटा चौक, आजाद चौक, भगत सिंह चौक, कोड़ा मैदान, लाल कोठी के समीप, पूरबसराय, 3 नंबर गुमटी के समीप शराबियों की जमघट लग गयी और खुले रूप से एगरौल, चाउमिन, मीट-पुलाव व भुंजा की दुकान पर लोग शराब पीते देखे गये.
मुंगेर व जमालपुर में खुलेंगी 16 दुकानें
जिला पदाधिकारी ने बताया कि अब सिर्फ मुंगेर नगर निगम व जमालपुर नगर परिषद में कुल 16 शराब की दुकानें खोली जा रही है.
इसके तहत मुंगेर में 12 व जमालपुर में 4 दुकानों का संचालन होगा. इस दुकान का संचालन बीएसबीसीएल द्वारा किया जायेगा. जहां भारत निर्मित विदेशी शराब व शराब बेचे जायेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार से चार दुकानों का संचालन प्रारंभ हो जायेगा. वैबरेज सूत्रों का कहना है कि मुंगेर में शास्त्री चौक 3 नंबर गुमटी, न्यू स्टेशन रोड पूरबसराय, मेन रोड पूरबसराय एवं अलबर्ट रोड जमालपुर में शनिवार से विदेशी शराब की दुकानों का संचालन प्रारंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement