चालक व ब्रिकेता फरार
Advertisement
ऑटो से विदेशी शराब की 357 बोतलें बरामद
चालक व ब्रिकेता फरार मुंगेर : 31 मार्च की रात से शराब बिक्री के नये कानून लागू होने के कारण एक ओर जहां शराब माफिया देशी व विदेशी शराब की स्टॉक करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस माफिया के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को मुफस्सिल […]
मुंगेर : 31 मार्च की रात से शराब बिक्री के नये कानून लागू होने के कारण एक ओर जहां शराब माफिया देशी व विदेशी शराब की स्टॉक करने में जुटे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस माफिया के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय दरियापुर गांव के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो को पकड़ा. जिससे 357 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गयी. जबकि खुद पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सफियाबाद में कंपोजिट शराब दुकान के आस-पास छापेमारी कर आधे दर्जन लोगों को शराब पीते पकड़ा.
प्राप्त समाचार के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बीआर08पी/2692 पर भारी मात्रा में शराब स्टॉक करने के लिए ले जाया जा रहा है. मुफस्सिल की गश्ती पुलिस जो सादी लिवास में थे जिसने मय दरियापुर मेंऑटो को रोका. ऑटो छोड़ कर चालक एवं शराब माफिया फरार हो गया.
पुलिस ने जब ऑटो की तलाशी ली तो उससे रॉयल स्टेग के 750 एमएल का 7 बोतल, मैकडबल के 180 एमल के 96 बोतल, मैकडबल के 750 एमएल का 12 बोतल, इंपिरियर ब्लू 750 एमएल का 12 बोतल, इंपिरियर ब्लू के 375 एमएल का 90 बोतल एवं इंपिरियर ब्लू के 180 एमएल का 140 बोतल बरामद हुआ. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया और ऑटो मालिक, चालक एवं शराब माफिया का पता लगा रही है. एसपी ने बताया कि 31 मार्च से सरकार के नये उत्पाद नियम के अनुसार शराब की बिक्री होनी है. जिसके कारण शराब माफिया शराब का स्टॉक करने की फिराक में है. जिस पर पुलिस की नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement