तारापुर : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अंत्योदय का सत्यापन एवं डाटा संग्रहण प्रपत्र को भरने को लेकर विकास मित्र, प्रेरक, तालिमी मरकज, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार को आवश्यक निर्देश दिये गये. बीडीओ ने बताया कि सर्वे प्रपत्र में 15 कॉलम में सूचना को एकत्र करना है.
जिसमें नये कार्ड पीएचएच एवं अंत्योदय के कार्डधारी से मिल कर सूचना एकत्र करना है. सर्वे में मोबाइल संख्या, आधार कार्ड संख्या, स्थायी पता, आयु, जाति, बैंक खाता सहित विभिन्न प्रकार सूचना को भरना है. साथ ही उपभोक्ताओं के नाम में गलती हुई है तो वैसे उपभोक्ताओं के नाम में भी सुधार करना है. ताकि सही-सही डाटा एकत्रित हो सके. उन्होंने कहा कि सर्वेयर इसे पूरी पारदर्शिता के साथ करें. कहीं भी चूक न हो जिससे उपभोक्ताओं को भविष्य में नुकसान हो. इस कार्य को 20 अप्रैल तक हर हाल में पूरा कर प्रखंड कार्यालय में दस्तावेज जमा कर दें.
बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल, प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार, केआरपी सुलोचना कुमारी, नयन कुमार दास, नंदकिशोर सिंह, धीरेंद्र पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.