सहरसा/मुंगेर : बारूदी सुरंग विस्फोट में मुंगेर के एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या का आरोपी माओवादी हरि टुडू को नवहट्टा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर झोटी राम के नेतृत्व में नवहट्टा पूर्वी पंचायत के संथाली टोला से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादी जन मजदूर संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है. थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव […]
सहरसा/मुंगेर : बारूदी सुरंग विस्फोट में मुंगेर के एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या का आरोपी माओवादी हरि टुडू को नवहट्टा पुलिस ने सब इंस्पेक्टर झोटी राम के नेतृत्व में नवहट्टा पूर्वी पंचायत के संथाली टोला से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार माओवादी जन मजदूर संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है.
थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक झोटी राम के नेतृत्व में टीम गठित कर नवहट्टा पूर्वी पंचायत के संथाली टोला में छापेमारी की गयी. जहां से हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंदली निवासी हरि टुडू को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह विगत पांच वर्ष से अमित टुडू के नाम से संथाली टोला में रह रहा था.
साले के ससुराल में रहा
नवहट्टा व बिहरा थाना के सीमा पर अवस्थित संथाली टोला में हरि टुडू, अमित टुडू के नाम से विगत पांच वर्षों से रह रहा था.
मुंगेर एसपी की…
जहां उसके भरे पूरे परिवार में पत्नी मरनी देवी व दो बच्चे भी हैं. हरि टुडू अपनी पत्नी के भाई कमल देव के ससुराल नवहट्टा पूर्वी के संथाल टोला में रह रहा था. हरि टुडू ने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कंदली गांव में उसकी पहली पत्नी रहती है. हरि टुडू ने बताया कि वह जन मजदूर संगठन में एरिया कमांडर था. जहां उसे चार गांव कंदनी, राजो सराय, चोकर व तिन पलिया गांव की जबावदेही दी गयी थी.
पांच वर्षों से पहचान छुपा रह रहा था नवहट्टा के संथाली टोला में
5 जनवरी 2005 को किया था बारूदी सुरंग विस्फोट : 5 जनवरी 2005 को मुंगेर के एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की बारूदी सुरंग बिछा कर जन मजदूर संगठन के एरिया कमांडर हरि टुडू ने हत्या कर दी थी. तब से मुंगेर पुलिस व सीआरपीएफ इस एरिया कमांडर की खोज लगातार कर रही थी.