21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. रहमानी बीएड कॉलेज में आयोजित समारोह में बोले सूबे के शिक्षा मंत्री

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानून अगले सत्र से रविवार को रहमानी बीएड कॉलेज में आयोजित ” शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता ” विषय पर आयोजित समारोह काे राज्य के शिक्षा मंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानून लागू होगा. मुंगेर : बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा […]

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानून अगले सत्र से

रविवार को रहमानी बीएड कॉलेज में आयोजित ” शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता ” विषय पर आयोजित समारोह काे राज्य के शिक्षा मंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानून लागू होगा.
मुंगेर : बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा है कि अगले सत्र से राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कानून लागू किया जायेगा. क्योंकि जब हमने राज्य में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया तो हमारा दायित्व है कि हम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दें. वे रविवार को रहमानी बीएड कॉलेज में आयोजित ” शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता ” विषय पर आयोजित समारोह काे संबोधित कर रहे थे. समारोह की अध्यक्षता बिहार-बंगाल-उड़ीसा के अमीर-ए-सरिया हजरत मौलाना वली रहमानी ने की.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार देश के चार-पांच ऐसे राज्यों में शामिल है जहां शिक्षा पर बजट का सर्वाधिक 20 प्रतिशत सरकार खर्च कर रही. लेकिन गुणवत्ता के दृष्टिकोण से हम देश में 26 वें स्थान पर है. जाहिर है कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की स्थिति काफी खराब है. जबकि सरकार शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.
इस वर्ष राज्य सरकार ने इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त कराया है और अब सरकार का यह दायित्व है कि विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले. इसके लिए अगले सत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लागू की जायेगी. इसके तहत निजी विद्यालयों की तरह कक्षा 1 से ही बच्चों को डायरी उपलब्ध करायी जायेगी और अभिभावक को बच्चों की हर गतिविधि से वाकिफ कराया जायेगा.
साथ ही कक्षा 8 व 9 में शिक्षकों द्वारा बच्चों का एसेसमेंट करा कर अभिभावकों को जानकारी दी जायेगी. ताकि बच्चों में शिक्षक एवं अभिभावक के संयुक्त समन्वय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके. इस मौके पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुर गफूर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, विधायक विजय कुमार विजय, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें