सबसे अधिक असरगंज प्रखंड में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया
Advertisement
तारापुर अनुमंडल में जिप के लिए 23 ने की दावेदारी
सबसे अधिक असरगंज प्रखंड में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया तारापुर : तारापुर अनुमंडल के तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर प्रखंड से कुल 23 प्रत्याशियों ने जिला परिषद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसमें सबसे अधिक असरगंज प्रखंड में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिसमें वर्तमान जिप सदस्य ज्योति वैद्य व […]
तारापुर : तारापुर अनुमंडल के तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर प्रखंड से कुल 23 प्रत्याशियों ने जिला परिषद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसमें सबसे अधिक असरगंज प्रखंड में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जिसमें वर्तमान जिप सदस्य ज्योति वैद्य व उसके पति अनिल वैद्य भी शामिल हैं.
तारापुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए पवन देवी, नीलम देवी, फिरोजा परवीन, नीलम देवी, आरा बेगम, पिंकी कुमारी, खुशबू राय, इंद्रा देवी सहित कुल सात उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस सीट पर वर्तमान में निरंजन कुमार मिश्रा जिला परिषद के सदस्य हैं.
असरगंज प्रखंड से विनोद कुमार, अनिल वैद्य, रिंकु कुमार, ज्योति वैद्य, अशोक कुमार यादव, ऋतु सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार निराला एवं मनोज कुमार सिंह सहित कुल नौ अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी पेश की है. जबकि संग्रामपुर प्रखंड से इंद्राणी देवी, ब्यूटी विश्वास, अर्चना भारती, कलावती देवी, पूनम देवी, माला देवी एवं पुतुल देवी सहित कुल सात अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement