होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले..
Advertisement
मारो भर-भर कर पिचकारी. बाजार हुआ गुलजार, होली की खरीदारी को उमड़ी भीड़
होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले.. मुंगेर : की हवाअों में फगुनाहट घुल गयी है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ रहा है. होली के गीत जहां-तहां सुनने को मिल रहे हैं. बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लोग एक-दूसरे को खुशियों के रंग में रंगने को बेताब हैं. अंग नगरी मुंगेर […]
मुंगेर : की हवाअों में फगुनाहट घुल गयी है. लोगों पर होली का खुमार चढ़ रहा है. होली के गीत जहां-तहां सुनने को मिल रहे हैं. बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लोग एक-दूसरे को खुशियों के रंग में रंगने को बेताब हैं.
अंग नगरी मुंगेर होली के रंग में सराबोर हो गया है और एक ओर जहां होली मिलन समारोह का धूम चल रहा. वहीं दूसरी ओर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. अबीर-गुलाल व पिचकारी से बाजार पटा है. बच्चे जहां विभिन्न कार्टून शो के नाम पर बाजार में बिक रहे पिचकारी खरीद रहे. वहीं बड़े बुजुर्ग होली की पकवान की तैयारी में लगे हैं.
गालों पर लगेंगे सिल्क गुलाल
अबीर-गुलालों में भी विभिन्न तरह के गुलाल बिक रहे हैं. लेकिन गुलाल में सिल्क गुलाल का अपना ही क्रेज है. सिल्कदार गुलाल एवं छूने में मुलायम तथा सुगंधित है. जो अन्य गुलालों की अपेक्षा ज्यादा महंगा है और लोग इसे ही लेने में पसंद कर रहे हैं.
23 को फाल्गुनी व 24 को चैती होली
होली का त्योहार यूं तो मुख्य रूप से 24 मार्च को मनाया जायेगा. लेकिन पूर्णिमा को होली खेलने वाले 23 मार्च को ही होली मनायेंगे. पंडितों व ज्योतिषाचार्य के अनुसार भद्रा नक्षत्र के कारण होली के कार्यक्रम में तब्दीली हुई है और मुख्य रूप से रंगोत्सव 24 मार्च को ही मनाया जायेगा. गोयनका शिवालय के पंडित विनोद झा, ज्योतिषाचार्य रजनीकांत मिश्र व पंडित कौशल किशोर पाठक ने बताया कि पूर्णिमा का प्रवेश भद्रा काल में होने के कारण होलिका दहन 22 मार्च की रात व 23 मार्च के सूर्योदय से पहले होना है. लेकिन 22 की रात 3:18 बजे तक भद्रा नक्षत्र है. जिससे रात 3:18 के बाद ही होलिका दहन होगा. पंडितों का कहना है कि 23 मार्च को अपराह्न 4 बजे तक पूर्णिमा है. फलत: उस दिन होली नहीं हो सकता. वैसे भी होली चैत माह के पैरबा तिथि को मनाया जाता है. इस लिहाज से होली का पर्व 24 मार्च को ही होना है. लेकिन जो लोग पूर्णिमा के दिन होली मनाते रहे हैं वे 23 मार्च को ही होली मनायेंगे.
होली के रंग में डूबे विधायक
शीतल महाशय मेमोरियल सोसाइटी के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार विजय व बांका बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव राय होली के रंग में सराबोर हुए. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, प्रो. देवराज सुमन, सुरेश प्रसाद यादव, बबीता भारती, नरेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, अरविंद यादव, पंकज यादव मुख्य रूप मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन राजद नेता शिशिर कुमार लालू ने किया. जबकि श्रीकृष्णा म्यूजिकल ग्रुप जमालपुर एवं संगीत साधना केंद्र शास्त्री नगर के गायकों ने होली व भक्ति गीतों से सबों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली…
छात्र-छात्राओं ने मनायी होली
न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली. होली के मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगा कर जहां बच्चों ने जश्न मनाया. वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. निदेशक शरद सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में परंपरागत रूप से स्कूली बच्चों ने होली पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया.
रंगीन बालों की मची है धूम . होली में बच्चों के साथ ही युवा वर्ग भी रंग बिरंगे मुखौटा, रंगीन बालों को पहन कर रंगों में सराबोर रहते हैं. लड़कियों की तरह बड़े रंगीन बाल भी युवाओं को आकर्षित कर रहा है.
डिमांड है भीम पिचकारी
होली के त्योहार में पिचकारी की मांग बढ़ जाती है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे छोटा-बड़ा भीम, बेनटेन, मोदी व मछली की पिचकारी देखते ही अपने अभिभावकों से लेने की जिद मचा रहे हैं. साथ ही पिठू, बैगन, बंदूक एवं छाता वाला पिचकारी की मांग है. लेकिन ज्यादातर बच्चे भीम वाले पिचकारी की ओर अपना च्वाइस रख रहे हैं. खरीदारी कर रहे युवा सुनील पासवान ने बताया कि बच्चे के लिए कुरता-पैजामा खरीदा है. इसलिए टोपी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं छोटू कुमार ने बताया कि बेनटेन पिचकारी खरीदे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement