23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शराब बिक्रेता व शराबियों के विरुद्ध महिलाओं ने संभाला मोरचा

बरियारपुर : ” बिहार की महिलाएं करे पुकार, शराब मुक्त हो हमारा बिहार… ” के नारों के साथ सोमवार को बरियारपुर विजयनगर गांव से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति के जिला सदस्य मीरा कुमारी ने किया. रैली एनएच 80 होते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया और […]

बरियारपुर : ” बिहार की महिलाएं करे पुकार, शराब मुक्त हो हमारा बिहार… ” के नारों के साथ सोमवार को बरियारपुर विजयनगर गांव से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण समिति के जिला सदस्य मीरा कुमारी ने किया. रैली एनएच 80 होते हुए गांव की गलियों का भ्रमण किया और शराब विरोधी नारों के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.

रैली के माध्यम से महिलाओं ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से शराबबंदी को कारगर ढंग से लागू करने के लिए जागरूक किया. इस दौरान महिलाओं ने ” बिहार की महिलाएं करें पुकार, शराब मुक्त हो हमारा बिहार, शराब पीकर जाओगे घर नहीं पहुंच पाओगे, शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर संसार…”
के नारों के साथ ग्रामीणों के बीच हुंकार भरा. मीरा कुमारी ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल के बाद अगर किसी शराबियों को शराब पीकर हुड़दंग मचाते देखा गया तो महिलाएं उसे सबक सिखायेगी. गांव में शराबियों का आतंक है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है. अब महिला चुप नहीं बैठेगी और शराब बेचने वालों एवं शराबियों को महिलाएं सबक सिखायेगी. इस आंदोलन के बाद शराबियों एवं शराब विक्रेताओं में हड़कंप देखा जा रहा है. मौके पर रेखा देवी, संजु देवी, अनीता देवी, कविता देवी, केशो देवी, जयमाला देवी, जीरा देवी, फुला देवी, दूना देवी, रूबी देवी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी.
सरकारी शराब दुकानों का भी होने लगा विरोध . देशी शराब बंदी के बाद शहरी क्षेत्र में खुलने वाले विदेशी शराब दुकानों का भी विरोध होना प्रारंभ हो गया है. दो दिन पूर्व जहां शहर के 3 नंबर गुमटी के समीप विदेशी शराब दुकान खुलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो सोमवार को पूरबसराय के लोगों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्र भेज कर इस क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की है.
शहर के शास्त्री चौक 3 नंबर गुमटी के मुहल्लेवासी रूबी देवी, रेणु देवी, वीणा देवी, रीमा देवी, काजल कुमारी, मंजू देवी, गुडि़या देवी, अनिता देवी, पिंकी देवी, ज्योति देवी, रीना देवी सहित दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने जिलाधिकारी से मिल कर इस क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व से एक शराब की दुकान यहां चलता रहा है. जिसके कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता.
खासकर महिलाओं व छात्राओं को कई बार शर्मसार होना पड़ा है. इधर वार्ड नंबर 21 पुरबसराय के वार्ड पार्षद फातमा खानम, युवा राजद के जिलाध्यक्ष तोसीफ इमाम रिजवी सहित अन्य ने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम को पत्र भेज कर कहा है कि जिस मकान में सरकारी दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है.
उसे सटे बच्चों का स्कूल, मस्जिद, कब्रिस्तान व बाजार है. यह क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य है. शराब दुकान खुलने से हमेशा जमघट लगा रहेगा. साथ ही अपराधियों का भी जमावड़ा लगेगा. जिसके कारण सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी संभावना बनी रहेगी. इसलिए यहां शराब दुकान नहीं खोला जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें