36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश. सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक

अश्लील गानों व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध पंचायतों में नियुक्त किये गये हैं पुलिस पदाधिकारी तारापुर : रंगोत्सव का त्योहार होली को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर तारापुर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने की. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं क्षेत्र […]

अश्लील गानों व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध

पंचायतों में नियुक्त किये गये हैं पुलिस पदाधिकारी
तारापुर : रंगोत्सव का त्योहार होली को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर तारापुर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती ने की. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. होली के मौके पर शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी. गांव एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में शराब की बिक्री न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये. सभी पंचायतों में पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है जो उस पंचायत में विधि व्यवस्था का कमान संभालेंगे.
बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किये गये. ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना होती है वे तत्काल सूचित कर पायेंगे. निर्णय लिया गया कि राहगीर एवं मुसलिम समुदाय के लोगों को जबरन रंग या कीचड़ नहीं डालेंगे. साथ ही ग्रामीण स्तर पर सतर्कता समिति का गठन किया गया. एसडीओ ने शराब बंदी पर शपथ दिलायी और लोगों से शराब सेवन नहीं करने की नसीहत दी. बैठक में एसडीपीओ टीएन विश्वास, बीडीओ दुर्गा शंकर, पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश राम, आरएस पाठक, आरएन सिंह, ललन पासवान, कैलाश चौधरी, सदज्जमा, चंदर सिंह राकेश, मिथिलेश सिंह, कुमार प्रणय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे.
जिले भर में 23 व 24 मार्च को होली का त्योहार मनाया जायेगा. होली से पहले पंचायत व वार्ड स्तर पर शांति समिति की बैठक हर हाल हो जाये. ताकि विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों से स्थानीय थाना पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी अवगत हो सके. ये बातें जिलाधिकारी ने शनिवार को होली को लेकर आयोजित बैठक में कही.
मुंगेर :होली के दौरान अश्लील गानों व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियम का उल्लंघन करने वालों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, वार्ड पार्षदों एवं पंचायत स्तर पर गठित शांति समिति के सदस्यों को भी सजग रहने की अपील की.जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में पक्की सड़कों पर अग्जा नहीं जलाया जाये. इसके लिए संबंधित क्षेत्र के थाना पुलिस पूर्व से ही अग्जा जलाये जाने वाले स्थलों को चिह्नित कर लें.
24 को बंद रहेंगी शराब की दुकानें: 24 मार्च को जिले भर में सभी लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद रहेगी. इसके लिए संबंधित थाना पुलिस क्षेत्र की सघन गश्ती करेंगे. कहीं भी यदि शराब बेचे जाने का मामला दिखे तो दुकान को सील कर उचित कार्रवाई करेंगे. साथ ही खुल्लम-खुल्ला शराब पीकर हुड़दंग करने वालों एवं हुड़दंगियों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.
बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था रखने का निर्देश: जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि होली के दौरान सदर अस्पताल एवं विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे. इसके अलावे पर्याप्त दवाएं एवं एंबुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए. ताकि आपातकाल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.
सफाई व पानी की रहे पर्याप्त व्यवस्था: जिलाधिकारी ने कहा कि होली के दौरान शहर में पर्याप्त पानी की व्यवस्था रहे. होली के बाद शहर के सड़कों व नालों की समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित किया जाय. जिससे त्योहार के मौके पर लोगों को शिकायत करने का मौका न मिले.बैठक में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती एवं उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय मुख्य , एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, डीटीओ नजीर अहमद, सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय, मेयर कुमकुम देवी, चेंबर अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार सहित विभिन्न थाना के प्रभारी एवं बीडीओ, सीओ तथा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें