23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल . करीब 15 करोड़ के कारोबार का हो चुका है नुकसान, पांच सौ मजदूर बेरोजगार

1350 सोने की दुकान में लटका ताला सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद है. न तो ज्वेलरी की दुकानें खुल रही हैं और न ही खरीदार पहुंच रहे हैं. यहां पूरी तरह वीरानी छायी हुई है. मुंगेर : जिले के 1350 सोने-चांदी की दुकानों में जहां ताला लटका हुआ है. वहीं 500 से अधिक कारीगर बेरोजगार […]

1350 सोने की दुकान में लटका ताला

सर्राफा बाजार पूरी तरह बंद है. न तो ज्वेलरी की दुकानें खुल रही हैं और न ही खरीदार पहुंच रहे हैं. यहां पूरी तरह वीरानी छायी हुई है.
मुंगेर : जिले के 1350 सोने-चांदी की दुकानों में जहां ताला लटका हुआ है. वहीं 500 से अधिक कारीगर बेरोजगार हो गये हैं. जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जबकि स्वर्ण व्यवसायियों को बैंक से पैसे निकाल कर अपना परिवार चलाना पड़ रहा है. बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन एवं स्वर्णकार संघ की माने तो इन दिनों लगन का समय चल रहा है. कारोबार का मौसम है. लेकिन सरकार की गलत नीति के कारण स्वर्ण व्यापारी हड़ताल पर हैं.
हड़ताल का बुधवार को 15 वां दिन है. जिसके कारण सोने-चांदी का 15 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. यही हाल रहा तो मुंगेर को और आर्थिक क्षति हो सकती है.
धरना-प्रदर्शन जारी
स्वर्ण व्यापारी लगातार धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रैली निकाल कर रोष जता रहे हैं. तो कभी चाय-पान-गुटखा का दुकान खोल कर सरकार की नीति का विरोध कर रहे. जिले भर में धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. बताया जाता है कि जिले में 500 से अधिक कारीगर है जो इसी रोजगार पर आश्रित है. अमूमन एक कारीगर को प्रतिदिन 700 रुपये मिलता है. लेकिन पिछले 2 मार्च से ही कारीगर को रोजगार नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उसके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न होने लगी है. परिवार का भरण पोषण करने में भी परेशानी उठानी पर रही है.
कारीगर अनिल कुमार, शंभु कुमार, मनोहर कुमार, बिन्नु कुमार ने बताया कि रोजगार नहीं है तो पैसे भी मिलना बंद हो गया है. हमलोगों का मुख्य काम स्वर्ण कारीगरी ही है. दूसरा कार्य करने में परेशानी होगी. लेकिन अगर कुछ दिनों तक हड़ताल रहा तो निश्चित तौर पर रोजगार की तलाश में बाहर जाना होगा.
कहते हैं एसोसिएशन के अधिकारी
बुलियन मर्चेंट एसोसिएशन सह स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार वर्णवाल एवं सचिव ललन ठाकुर ने बताया कि हालात सामान्य नहीं है. अपने परिवार के साथ ही स्वर्ण दुकानदार कारीगर को भी आर्थिक मदद कर रहे थे. अब तो जमा पूंजी भी खत्म हो रही है. स्वर्ण व्यवसायी का दिवालिया निकल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें