थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
Advertisement
होली के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर
थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक मुंगेर : रंगोत्सव का त्योहार होली को लेकर कोतवाली थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने की. जबकि मेयर कुमकुम देवी मुख्य रुप से मौजूद थी. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का […]
मुंगेर : रंगोत्सव का त्योहार होली को लेकर कोतवाली थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने की. जबकि मेयर कुमकुम देवी मुख्य रुप से मौजूद थी. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि होली में सबसे अधिक परेशानी शराबियों से होती है. साथ ही डीजे के कारण भी स्थिति नियंत्रित नहीं रहता है.
कहा गया कि शराबियों एवं हुड़दंगियों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी. पुलिस गश्त लगातार जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर इनको मनमानी नहीं करने दिया जायेगा. साथ ही कहीं भी डीजे बजा तो उसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क पर ईंट रख कर ही होलिका दहन किया जाय.
क्योंकि होलिका दहन करने से सड़क खराब हो जायेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे शरारती व असामाजिक तत्वों पर नजर रखे और उसकी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराये. मौके पर चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, मो. जाहिद, मो. शाहिद, तुफानी राउत, गोविंद मंडल, रवीशचंद्र वर्मा, संतोष वंसल सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement