Advertisement
जून तक वाटर सप्लाई चालू करना जिंदल के लिए चुनौती
मुंगेर : शहर में नयी जलापूर्ति योजना को जून तक चालू करने का निर्माण एजेंसी जिंदल ने वादा किया है. लेकिन निर्धारित समय तक जलापूर्ति चालू करना चुनौती भरा है. क्योंकि अबतक वाटर वर्क्स में मैकेनिकल कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और जलापूर्ति पाइप को कनेक्ट करना भी बांकी है. गत माह राज्य के ग्रामीण […]
मुंगेर : शहर में नयी जलापूर्ति योजना को जून तक चालू करने का निर्माण एजेंसी जिंदल ने वादा किया है. लेकिन निर्धारित समय तक जलापूर्ति चालू करना चुनौती भरा है. क्योंकि अबतक वाटर वर्क्स में मैकेनिकल कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और जलापूर्ति पाइप को कनेक्ट करना भी बांकी है. गत माह राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जलापूर्ति योजना से जुड़े जिंदल कंपनी ने मुंगेर में जून तक तथा जमालपुर में दिसंबर तक जलापूर्ति प्रारंभ करने का वादा किया था.
तीन वाटर टावर से किया जाना है लिंकप . जिंदल कंपनी द्वारा शहर तीन वाटर टावर से पाइप लाइन को लिंकप किया जाना है.
जिसमें कस्तूरबा वाटर से लेकर नीलम सिनेमा स्थित वाटर टावर एवं चुरंबा स्थित वाटर टावर तक पाइप लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है. किंतु चुरंबा से सदर ब्लॉक एवं कस्तूरबा वाटर से चुआबाग तक पाइप लाइन बिछाया जाना अभी बांकी है. वहीं शहर में किला क्षेत्र को छोड़ कर बांकी जगहों पर कनेक्टिंग पाइप नहीं डाला गया है.
मैकेनिकल कार्य प्रारंभ नहीं . कंपनी ने गंगा से कस्तूरबा वाटर तक पाइप लाइन तो बिछा डाला है. किंतु उस पाइप से प्री सेटिंग टैंक, केमिकल हाउस, फ्लैक्स मिक्चर टैंक, क्लॉरिकुलेटर टैंक, फिल्टर हाउस, यूजीआर एवं वाटर टावर से पाइप का इंटर कनेक्टिंग एवं मैकेनिकल कार्य अभी आरंभ भी नहीं हो पाया है.
जानकारों की मानें तो इन कार्यों में करीब पांच माह से भी अधिक का समय लगेगा. वहीं वाटर प्लांट का 25 प्रतिशत सिविल कार्य होना अब भी बांकी ही है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिंदल कंपनी के लिए जून में वाटर सप्लाई को चालू करना चुनौती भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement