17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटर आइकार्ड जांच के बहाने जुगवा को दबोचा

सफलता . तीन माह से एसटीएफ की टीम गिरफ्तारी के लिए थी प्रयासरत जुगवा की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी थी और पुलिस की विभिन्न विंग द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. बिहार एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के उत्तमनगर ओमबिहार स्थित उसके बंगला से वोटर आइडी कार्ड […]

सफलता . तीन माह से एसटीएफ की टीम गिरफ्तारी के लिए थी प्रयासरत
जुगवा की गिरफ्तारी बिहार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी थी और पुलिस की विभिन्न विंग द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. बिहार एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के उत्तमनगर ओमबिहार स्थित उसके बंगला से वोटर आइडी कार्ड जांच के बहाने उसे ट्रेस किया और फिर उसकी गिरफ्तारी संभव हो पायी.
मुंगेर : एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में पिछले तीन माह से एसटीएफ की टीम जुगवा की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. लेकिन शातिर दिमाग जुगवा का ट्रेस ही नहीं मिल पा रहा था.
कारण वह कभी भी अपने रहने वाले स्थान से किसी को संपर्क नहीं करता. फलत: जब तक पुलिस व एसटीएफ को उसके ठिकाने का पता चलता तब तक वह दूसरा शहर चला जाता. इसी दौरान यह पता चला कि जुगवा की पत्नी फूलो देवी दिल्ली के उत्तमनगर ओमबिहार कॉलोनी के 40 फुटा रोड के एक बंगले में अंजलि सुमन के नाम से रह रही है.
इसके बाद एसटीएफ व दिल्ली पुलिस उसके इस बंगला की गुप्त रूप से निगरानी करने लगी और पुलिस उस समय पूर्ण रूप से तब आश्वस्त हुई जब बीएलओ बनकर उसके वोटर आइ कार्ड की जांच की. वोटर आइडी कार्ड में फूलो देवी अंजलि सुमन के नाम से थी और जुगवा मंडल संजय सुमन के नाम से था. किंतु दुर्भाग्य से दोनों का पता बरियारपुर मुंगेर अंकित था. जब एसटीएफ पूर्ण रूप से यह आश्वस्त हो गया कि यह बंगला जुगवा का ही है और उसकी पत्नी फूलो देवी ही अंजलि सुमन बन कर रह रही है तो बंगला की चौकसी बढ़ा दी गयी और ज्योंही यह खबर लगी कि जुगवा दिल्ली स्थित अपने घर पर है तो उसे दबोच लिया गया.
पत्नी, बहन व मां के नाम है संपत्ति
जुगवा मंडल के पास करोड़ों की संपत्ति तो है लेकिन वह पत्नी फूलो देवी उर्फ अंजलि सुमन, मां शोभा देवी व बहन पूजा के नाम से है. पुलिस ने पूर्व में ही उसकी मां का एकाउंट सीज कर रखा है.
साथ ही उसके बहन के खाते को भी शिनाख्त कर लिया है. दिल्ली स्थित मकान भी उसने अपनी पत्नी अंजलि सुमन के नाम ही रखा है. जबकि पत्नी पर कोई आपराधिक आरोप नहीं है. इस परिस्थिति में जुगवा की संपत्ति को जब्त करना इडी के लिए मुश्किल भरा होगा. अब देखना यह होगा कि पुिलस उसकी पत्नी के नाम की संपत्ति को किस तरह से जब्त कर रही है. उसकी पत्नी के नाम की संपत्ति पुलिस जब्त कर भी पायेगी या नहीं यह तो भविष्य ही बतायेगा.
मिला फर्जी वोटर आइडी कार्ड
जुगवा के घर से छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके दो फर्जी वोटर आइडी कार्ड भी बरामद किया है. जिस पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही एक स्कारपियो जेएच 05एएन/ 0535 व एक स्कूटी डीएल 08सीएम/ 7210 भी जब्त की है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि जुगवा के मामले में हर स्तर पर पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी. टाटा के जो स्वर्ण व्यवसायी एवं मुंगेर के सेवानिवृत्त आइटीसी कर्मी उसे सहयोग करते रहा है उस पर भी नियमानुकूल कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें