मुंगेर : कौड़ा मैदान में ऑटो में आग लगाने का मामला कभी भी तूल पकड़ सकता है. क्योंकि ऑटो चालक समीप के ही घोषीटोला का रहने वाला बताया जाता है. जबकि कौड़ा मैदान के कुछ युवकों पर जानबूझ कर ऑटो में आग लगाने की बातें कही जा रही है. इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत है कि ऑटो जलाने के मामले को लेकर कोई नया विवाद न खड़ा हो जाय.
Advertisement
मामला पकड़ सकता है तूल स्थानीय दुकानदारों में दहशत
मुंगेर : कौड़ा मैदान में ऑटो में आग लगाने का मामला कभी भी तूल पकड़ सकता है. क्योंकि ऑटो चालक समीप के ही घोषीटोला का रहने वाला बताया जाता है. जबकि कौड़ा मैदान के कुछ युवकों पर जानबूझ कर ऑटो में आग लगाने की बातें कही जा रही है. इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में […]
ऑटो में अगलगी बना जांच का विषय. ऑटो में आग किसने लगायी और क्यों लगायी यह जांच का विषय है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री से भाड़ा को लेकर विवाद हो रहा था. जिसके कारण वहां जाम लग गया. कुछ लोगों ने चालक को वहां से हटने को कहा. लेकिन चालक नहीं हटा. इसी को लेकर स्थानीय कुछ लोगों से चालक का विवाद हो गया और आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर ऑटो को आग के हवाले कर दिया.
जबकि कुछ लोगों का कहना था कि ऑटो से एक व्यक्ति को हल्का धक्का लग गया. जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो चालक जवाब में खड़ा हो गया. आक्रोशित लोगों ने चालक को जमकर पीटा. चालक ने ऑटो में आग लगा दिया और कहा कि तुमलोगों को देख लेंगे. मामला कौन सा सत्य है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एसडीपीओ ललित मोहन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, कासिमब् ाजार राकेश कुमार, पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी, गश्ती प्रभारी एएसआइ एके झा सहित अन्य घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने जला हुआ ऑटो को जब्त कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement