नामांकन आज से शुरू
Advertisement
पंचायत चुनाव . जिले में दस चरणों में कराया जायेगा चुनाव
नामांकन आज से शुरू पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी. चुनाव काे लेकर जहां संभावित प्रत्याशी रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं प्रशासनिक महकमे में भी तैयारी को लेकर आदेश-निर्देश जारी किये जा रहे हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी है. मुंगेर : मुंगेर जिले में कुल दस […]
पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी. चुनाव काे लेकर जहां संभावित प्रत्याशी रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं प्रशासनिक महकमे में भी तैयारी को लेकर आदेश-निर्देश जारी किये जा रहे हैं. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक बैठकों का दौर जारी है.
मुंगेर : मुंगेर जिले में कुल दस चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पहले चरण में होने वाले चुनाव खड़गपुर के आठ पंचायतों के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी प्रखंडों में नामांकन की व्यवस्था की गयी है और वहां एक हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. जहां प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच करा पायेंगे और उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया करायेंगे. उन्होंने बताया कि मुखिया से लेकर पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को बनाया गया है.
जबकि जिला परिषद का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में लिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि नामांकन को लेकर सभी प्रखंडों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं और स्थानीय थाना पुलिस को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement