मुंगेर : मुंगेर जिला भाजपा के पुनर्गठन की प्रक्रिया को गति देने के लिए बुधवार को लाल दरवाजा में एक बैठक हुई. जिसमें जिला मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय ने की. जबकि मुख्य अतिथि के रुप में जिला पुनर्गठन प्रभारी सह युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा मौजूद थे.
बैठक में जिले के सक्रिय सदस्यता की समीक्षा की गयी. समीक्षा करते हुए जिले के सक्रिय सदस्यता को और गति देते हुए जिले में 2000 सक्रिय सदस्य बनाने पर बल दिया गया. जबकि अभी तक 1000 सक्रिय सदस्य बनाये जा चुका है. राजेश वर्मा ने कहा कि पहले भाजपा की निचली इकाई पंचायत को माना जाता था.
लेकिन इस बार भाजपा ने यह तय किया है कि हमलोगों की निचली इकाई बूथ स्तर की होगी. भाजपा बूथ का चुनाव करा कर पंचायत स्तर पर पार्टी को पुनर्गठित करेगी. कुमार प्रणय ने कहा कि बूथ अध्यक्ष तथा बूथ को पुनर्गठन की प्रक्रिया हर हाल में 8 मार्च तक तथा पंचायत/वार्ड का पुनर्गठन 10-11 मार्च तय कर लिया जाना है.
उसके बाद मंडलों /प्रखंडों का पुनर्गठन किया जायेगा. बैठक में प्रणव कुमार यादव, लाल मोहन गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर, डॉ रामानंद प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, वेदन प्रकाश, नयन कुमार, अजय कुमार सिंह, प्राणरंजन विकास, मणिशंकर भोलू, युवा जिलाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.