मुंगेर : बेलन बाजार स्थित लमार्ट्स हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को जदयू नेता व कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 65 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, जिला अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से केक काट कर जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाया और बधाई दी.
Advertisement
मनाया गया सीएम का जन्मदिवस
मुंगेर : बेलन बाजार स्थित लमार्ट्स हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को जदयू नेता व कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 65 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, जिला अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से केक काट कर जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक […]
नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरक्की के लिए हमेशा प्रयास करते रहे. चाहे वे राज्य व केंद्र में मंत्री रहे अथवा मुख्यमंत्री हर वक्त बिहार की विकास ही उनकी प्राथमिकता रही. बिहार के विकास से समझौता कभी उन्होंने नहीं किया. आज वैसे महामानव की जयंती है जिनका देश को काफी जरूरत है.
नेताओं ने कहा कि आज केंद्र सरकार द्वारा बिहार की उपेक्षा की जा रही है. योजनाओं की राशि कम की जा रही है. बावजूद नीतीश कुमार बिहार में विकास की लंबी लकीर खींच रहे है. मौके पर डेविड बेंजामिन, बीडीओ सिंह, राजेश्वर प्रसाद राज, संतोष सहनी, हेमंत कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement