मुंगेर : हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के समीप शनिवार को दो बाइक के आमने- सामने की टक्कर में इंटर के एक परीक्षार्थी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
Advertisement
सड़क हादसे में परीक्षार्थी की मौत
मुंगेर : हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर के समीप शनिवार को दो बाइक के आमने- सामने की टक्कर में इंटर के एक परीक्षार्थी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]
प्राप्त समाचार के अनुसार शिवकुंड निवासी सुबुकलाल महतो का पुत्र लक्ष्मण कुमार एवं वकील महतो का पुत्र महाराज कुमार इंटर की परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार हो कर घर से निकला. लक्ष्मण को अपने प्रवेश पत्र में कुछ शुद्धि करानी थी जिसके लिए वह बापू प्रवेशिका उच्च विद्यालय, सुंदरपुर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे एक बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. जिसमें लक्ष्मण व महाराज दूर जा गिरा.
वहीं दूसरे बाइक पर सवार युवक अपने आप को संभालते हुए वहां से चलते बना. बाइक की टक्कर होते देख स्थानीय लोग घायलों के समीप पहुंचे तथा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सक ने लक्ष्मण को मृत घोषित कर दिया.महाराज का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
परिजनों के चीत्कार से दहला अस्पताल परिसर
लक्ष्मण के मौत पर उनके परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. उनकी मां उषा देवी चित्कार मार कर विलाप कर रही थी कि ‘’ हमरो लक्ष्मण के केकरो नजर लाली गेलै हो. इहे बास्ते ओकरा भागलपुर में रखी के पढ़ावै छलियै हो. आबे केकरो मुंह देखी के जीबै हो राजा. ‘’. वहीं पिता सुबुकलात महतो पुत्र के वियोग में बेसुध पड़ा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement