चार मुन्नाभाई गिरफ्तार
Advertisement
इंटर परीक्षा . कदाचार के आरोप में 22 निष्कासित
चार मुन्नाभाई गिरफ्तार जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर श्ुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में भौतिक तथा द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन 22 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में […]
जिले के 21 परीक्षा केंद्रों पर श्ुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में भौतिक तथा द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन 22 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में जहां 10,836 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं द्वितीय पाली में 4,957 परीक्षार्थी शामिल हुए.
साथ ही दोनों पाली में मिला कर कुल 604 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने कदाचारियों पर अपना शिकंजा कसे रखा. जिसमें कुल 4 मुन्ना भाई को दबोचा गया तथा कदाचार में लिप्त 22 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
बदले गये वीक्षक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान वीक्षक व केंद्राधीक्षक को भी बदले जाने का प्रावधान है. इसी क्रम में डीएवी पूरबसराय के केंद्राधीक्षक वीणा कुमारी को बदल कर उनके जगह पर उच्च विद्यालय सीताकुंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार को केंद्राधीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया. वहीं महावीर चौधरी उच्च विद्यालय में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त एक शिक्षक को हटा कर दूसरे शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया. साथ ही उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सहायक केंद्राधीक्षक के रूप में अभिषेक राज को तैनात किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन के लिए यह व्यवस्था की गयी है.
धराये 4 मुन्नाभाई
तीसरे दिन के परीक्षा में प्रथम पाली के दौरान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में 4 फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया. जिसे केंद्राधीक्षक ने पुलिस के हवाले कर दिया. अब तक फर्जी परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. मालूम हो कि परीक्षा के पहले दिन कुल 7 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये थे तथा दूसरे दिन एक को पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement