30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों की बदहाल स्थिति से आवागमन हुआ दूभर

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय से कई पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य सड़क जो प्रखंड मुख्यालय के निकट से मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम होते हुए मोराखाप की और जाने वाली करीब दस किलोमीटर की सड़क आज भी प्रसाशन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा का शिकार हो गया है. यह की इस रास्ते से तीन पंचायत बेहरारी […]

शंकरपुर : प्रखंड मुख्यालय से कई पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य सड़क जो प्रखंड मुख्यालय के निकट से मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम होते हुए मोराखाप की और जाने वाली करीब दस किलोमीटर की सड़क आज भी प्रसाशन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का उपेक्षा का शिकार हो गया है.
यह की इस रास्ते से तीन पंचायत बेहरारी मोरा कबियाही एवं मोरा झरकाहा के दर्जनों गांव चोरा, कबियाही, गौरराहा, मोरा, रामनगर जैसे दर्जनों गव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय आने का एक मात्र मार्ग है. लेकिन इस सड़क में कटान एवं गड्ढे को देखने के बाद ऐसा लगता है कि सड़क में गड्ढा है कि गड्ढे में सड़क पता ही नहीं चलता है.
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक हम दुर्घटना के शिकार हो चुके है. इस रास्ते पर चारपहिया वाहन का परिचालन लोग लोग यह सोच कर बंद कर दिया है कि इस रास्ते से चलना खतरे से खाली नहीं है. जबकि इस मार्ग में मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम मध्य विद्यालय चौराहा, प्राथमिक विद्यालय गोढ़ीयारी चोरा सहित कई विद्यालयों पर मतदान बूथ भी है और इसी रस्ते से मतदान के समय पदाधिकारियों का जाना आना भी होगा.
इस क्षेत्र के हजारों लोगों को उमीद था कि कम से कम चुनाव से पहले इस मार्ग का कायाकल्प होगा. लेकिन वह भी नहीं होने से ग्रामीण रविंद्र मेहता, प्रकाश दास, जयप्रकाश मेहता, अरूण यादव, गजेंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा की इस क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सेवा जैसे स्वास्थ और प्रशासनिक कामों के लिए लोगों को आठ किलो मीटर के जगह 16 से 20 किलो मीटर की सफ़र तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुचता है.
आगे आने वाले पंचायत चुनाव में इस रास्ते से ही तीन पंचायत सहित कई गांव जाने आने का एक मात्र रास्ता है. फिर भी इस रास्ते का निर्माण कराने को लेकर पंचायत प्रतिनिधि से लेकर राज्य प्रतिनिधि तक किसी प्रकार की सुधी लेना मुनासीब नहीं समझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें