Advertisement
केंद्र सरकार रोक रही बिहार का विकास: मंत्री
मुंगेर : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास को रोकने की बड़ी साजिश रच रही है. जिस पर वह अपना काम करना प्रारंभ कर दिया है और हर केंद्र प्रायोजित योजना में बिहार सरकार की हिस्सेदारी को बढ़ा रही है. वे सोमवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों […]
मुंगेर : ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास को रोकने की बड़ी साजिश रच रही है. जिस पर वह अपना काम करना प्रारंभ कर दिया है और हर केंद्र प्रायोजित योजना में बिहार सरकार की हिस्सेदारी को बढ़ा रही है. वे सोमवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में शत-प्रतिशत राशि केंद्र को खर्च करनाहै. प्रथम चरण में दूसरे राज्यों में जो भी कार्य हुए वहां केंद्र ने 100 प्रतिशत राशि खर्च की. लेकिन बिहार के मामले में केंद्र ने दोरंगी नीति अख्तियार कर लिया.
केंद्र सरकार इस योजना में 60 प्रतिशत और बिहार सरकार 40 प्रतिशत राशि देगी. इस योजना के तहत 9 हजार 648 करोड़ केंद्र सरकार के यहां बकाया है. जिसमें मात्र 9.5 करोड़ रुपया ही बिहार को दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर कहा है कि बिहार में प्रधानमंत्री सड़क योजना के पुराने स्कीम में 60-40 का नियम लागू नहीं किया जाय.
नयी योजनाओं में ही इस स्कीम को लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा, इंदिरा आवास सहित अन्य योजनाओं में भी 60 -40 का नियम अपनाने जा रही है. ताकि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को जिस विकास की पटरी पर चढ़ाया है वह उतर जाय. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement