Advertisement
अब लैपटॉप से करेंगी मॉनीटरिंग
हाइटेक होगा नगर निगम . मेयर व डिप्टी मेयर छोड़ सभी महिला पार्षद मुंगेर : नगर निगम के महिला वार्ड पार्षदों को हाइटेक करने के लिए लैपटॉप का क्रय कर लिया है. जिसे शीघ्र ही पार्षदों को उपलब्ध कराया जायेगा. निगम ने लेनेवो कंपनी का लैपटॉप क्रय किया है. पुरुष पार्षदों के लिए भी लैपटॉप […]
हाइटेक होगा नगर निगम . मेयर व डिप्टी मेयर छोड़ सभी महिला पार्षद
मुंगेर : नगर निगम के महिला वार्ड पार्षदों को हाइटेक करने के लिए लैपटॉप का क्रय कर लिया है. जिसे शीघ्र ही पार्षदों को उपलब्ध कराया जायेगा. निगम ने लेनेवो कंपनी का लैपटॉप क्रय किया है. पुरुष पार्षदों के लिए भी लैपटॉप की स्वीकृति मिल गयी है. राशि का आवंटन उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें बाद में लैपटॉप दिया जायेगा. इसमें महापौर एवं उममहापौर शामिल नहीं है.
चालू वित्तीय वर्ष में 21 महिला पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप
नगर निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 21 महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें महापौर एवं उपमहापौर को शामिल नहीं किया गया है. प्राथमिकता महिला वार्ड पार्षदों को दी गयी है. उसके बाद पुरुष पार्षदों को भी लैपटॉप उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है.
हारे तो वापस होगा लैपटॉप
वार्ड में चलने वाली योजनाओं की मॉनीटरिंग अब पार्षद लैपटॉप से करेंगे और यह संपत्ति (लैपटॉप) नगर निगम की होगी. यदि कोई पार्षद आगामी वर्ष होने वाले चुनाव में हारते हैं तो उसे लैपटॉप को लौटाना होगा. लेकिन विजयी वार्ड पार्षदों को यह लैपटॉप अपने पास रखने की अनुमति होगी.
लैपटॉप से होगी योजनाओं की निगरानी
नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्य के सभी नगर निगम के वार्ड पार्षदों को हाइटेक करने के लिए लैपटॉप उपलब्ध करा रही है. ताकि पार्षद निगम क्षेत्र में चलने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी अप टू डेट रख सकेंगे और इसके लिए उसे किसी साइबर कैफे या निगम के कंप्यूटर पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा. इतना ही नहीं अपने-अपने क्षेत्र का भी डाटा बेस तैयार कर सकेंगे.
कहते हैं मेयर
मेयर कुमकुम देवी ने बताया कि पार्षदों को लैपटॉप देने का मुख्य उद्देश्य है कि वार्ड में जनता के बीच चलायी जा रही विकास योजनाओं के डाटा को संरक्षित करें और जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करें. साथ ही विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से अप टू डेट रहे और विकास योजनाओं में अपनी मुख्य भूमिका अदा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement