मुंगेर : साहेब ! कल से प्रसव केंद्र में बेहाल पड़ी हुई हूं. अब तक न सूई पड़ा है और न ही कोई दवा ही मिला है. यहां तक कि कल से अब तक किसी ने मेरी हालत जानने की कोशिश भी नहीं की. ये बातें प्रसव केंद्र में वेटिंग चेयर के सहारे बैठी फरदा निवासी गर्भवती महिला नीतू देवी ने मंगलवार को करुण स्वर में कही.
Advertisement
कल से पड़ी हूं बेहाल नहीं ले रहा कोई सुध
मुंगेर : साहेब ! कल से प्रसव केंद्र में बेहाल पड़ी हुई हूं. अब तक न सूई पड़ा है और न ही कोई दवा ही मिला है. यहां तक कि कल से अब तक किसी ने मेरी हालत जानने की कोशिश भी नहीं की. ये बातें प्रसव केंद्र में वेटिंग चेयर के सहारे बैठी फरदा […]
इंतजार करने की दी जाती रही सलाह. उन्होंने बताया कि उनके प्रसव का समय पूरा हो चुका है. जिसके कारण प्रसव पीड़ा होने पर वह सोमवार को ही अस्पताल पहुंची. उस समय ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने कहा कि थोड़ा देर इंतजार करो. प्रसव पीड़ा तेज होने पर वह फिर से रात्रि में चिकित्सक को कहने गयी. किंतु तब चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात नर्स से पीड़ा के बारे में बतायी. किंतु नर्स ने कहा कि मैडम आयेंगी तो खुद से देखेंगी. सोमवार से मंगलवार की शाम हो गयी. किंतु उन्हें न तो एक भी सूई लगायी गयी और न ही उसका प्रसव ही कराया गया.
ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे चिकित्सक . महिला की बात सुन कर जब ड्यूटी रूम में जाकर देखा गया तो वहां चिकित्सक की कुरसी खाली पड़ी हुई थी. वहां पर मौजूद नर्स से जब चिकित्सक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी डॉ शुभ्रा वर्मा की ड्यूटी है.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक . अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि डॉ शुभ्रा वर्मा ऑपरेशन में है. बीच-बीच में इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर को प्रसव केंद्र भी देखने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement