इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय बनाने की मांग
Advertisement
विरोध में होगा सशक्त आंदालन
इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय बनाने की मांग जमालपुर : सामाजिक संस्था शिक्षा जगत की आवश्यक बैठक रविवार को वलीपुर में की गई. अध्यक्षता मो मोकीम ने की. बैठक में लगभग दर्जन भर से अधिक शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जमालपुर स्थित इरिमी से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करना बिहार […]
जमालपुर : सामाजिक संस्था शिक्षा जगत की आवश्यक बैठक रविवार को वलीपुर में की गई. अध्यक्षता मो मोकीम ने की. बैठक में लगभग दर्जन भर से अधिक शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि जमालपुर स्थित इरिमी से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को बंद करना बिहार का अपमान करना है. पूरे देश में जमालपुर में ही एससीआरए की पढ़ाई होती है जो हमारे लिए गौरव की बात है. इसे बंद करने के विरुद्ध सशक्त आंदोलन चलाना होगा. उन्होंने कहा कि चूंकि यह संस्था शिक्षा से जुड़ी है, इसलिए इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय का रूप दिलाने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, दी जायेगी.
नासबी के प्रशिक्षण समन्वयक विजय सिंह ने कहा कि आंदोलन को सशक्त व धारदार बनाने के लिए छात्र व बुद्धिजीवी वर्ग को सामने आना होगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 फरवरी बुधवार को पहले चरण में वलीपुर से एक विशाल रैली निकाली जायेगी जिसमें छात्र व बुद्धिजीवी शामिल होंगे. इसके साथ ही भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के निदेशक को प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंप कर एससीअसरए को पूर्ववत जारी रखने की मांग की जायेगी. मौके पर शिक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह, भूपेश कुमार चौधरी, शिव कुमार प्रसाद, शंभु शरण झा, सौरव कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement