36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचएच के अपात्र लाभुकों का करें शिनाख्त : डीएम

पीएचएच के अपात्र लाभुकों का करें शिनाख्त : डीएम फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पीएचएच के अपात्र लाभुकों का चयन कर जहां उसके खाद्य सुरक्षा कूपन को रद्द किया जाय. वहीं उससे रिकवरी की कार्रवाई की […]

पीएचएच के अपात्र लाभुकों का करें शिनाख्त : डीएम फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेर जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि पीएचएच के अपात्र लाभुकों का चयन कर जहां उसके खाद्य सुरक्षा कूपन को रद्द किया जाय. वहीं उससे रिकवरी की कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग पीएचएच के तहत खाद्यान्न का लाभ ले रहे हैं जो संपन्न व्यक्ति हैं. वे सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत बड़ी संख्या में संपन्न लोग का कार्ड बन गया है जो भूपति, पक्का मकान वाले व नौकरी पेशे के लोग हैं. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चला कर ऐसे अपात्र लाभुकों का शिनाख्त करें और उनसे रिकवरी की कार्रवाई की जाय. उन्होंने कहा कि लगातार जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा यह शिकायत मिलती रही है कि राज्य खाद्य निगम के गोदाम से वजन में कम खाद्यान्न दिया जाता है जो अत्यंत ही चिंताजनक है. ऐसे मामलों में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जांच करें. उन्होंने कहा कि जो सही रूप से पूअर हाउस होल्डर हैं और उन्हें अबतक कूपन नहीं मिला है उन्हें कूपन भी उपलब्ध कराया जाय. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा, खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद, तारापुर के शैलेंद्र भारती सहित विभिन्न प्रखंडों के एमओ व राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें