कूपन वितरण में टेटियाबंबर अब्बल व जमालपुर नगर पीछे प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में राशन-किरासन कूपन का वितरण अबतक समाप्त नहीं हो पाया है. हालांकि कूपन वितरण के मामले में टेटियाबंबर प्रखंड जहां सबसे अव्वल है जहां 73,876 कूपन का वितरण किया जा चुका है. जबकि जमालपुर नगर परिषद कूपन वितरण के मामले में सबसे पीछे चल रहा है. जबकि चालू वित्तीय वर्ष का अब ढ़ाई महीना शेष है.चालू वित्तीय वर्ष में जिले भर में अबतक राशन व किरासन का शत प्रतिशत कूपन वितरण नहीं हो पाया है. जिसके कारण हजारों परिवार अब भी कूपन से वंचित हैं. नतीजतन लाभुकों को जन वितरण प्रणाली के दुकान से राशन व किरासन का लाभ नहीं मिल पा रहा. मालूम हो कि जुलाई 2015 से जून 2016 तक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले में कुल 11 लाख लाभुकों के लिए कूपन आवंटित किया गया. जिसमें से अबतक 11 लाख 18 हजार 299 लाभुकों को ही कूपन मिल पाया है.प्रखंड व नगर क्षेत्र के लिए आवंटित व वितरित कूपनों की संख्याप्रखंड प्राप्त कूपन वितरित कूपनसदर 118850 112172जमालपुर 87166 80920धरहरा 34562 109341बरियारपुर 102567 94502ह. खड़गपुर 165632 161865टेटियाबंबर 74213 73876असरगंज 62322 58811तारापुर 81259 78092संग्रामपुर 78814 75988न.नि. मुंगेर 183768 171762न.प. जमालपुर 87318 72497न.पं. खड़गपुर 29525 28473कहते हैं जिला आपूर्ति पदाधिकारीजिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा ने बताया कि वैसे लाभुक जिनके पास राशन व किरासन का कार्ड उपलब्ध है तथा सूची में लाभुक का नाम अंकित है, उन्हें हर हाल में राशन- किरासन वितरण किया जायेगा. इसके लिए संबंधित डीलरों को निर्देश दिया गया है. —————————–बॉक्स—————————–सैकड़ों की संख्या में बने हैं गलत कार्ड मुंगेर : नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन किरासन कार्ड गलत बना दिया गया है. जरूरतमंद लोगों का न बनकर सक्षम लोगों का बन गया है. इतना ही नहीं 2011 में सर्वे के दौरान वार्ड नंबर 42 स्थित मोकबिरा गैस गोदाम मुहल्ले का सर्वे भी नहीं किया गया. जिसके कारण पूर्व में बने लाभुकों का भी नाम कट गया और नया राशन कार्ड से भी वंचित हो गये. इतना ही नहीं नया कार्ड का जो लिस्ट वार्ड पार्षद को उपलब्ध कराया गया है उसमें अधिकांश लोगों का नाम है ही नहीं. उसमें भी पार्षदों द्वारा जितना स्वीकृत कर भेजा गया था उससे अधिक कार्ड बनाकर आपूर्ति विभाग द्वारा दे दिया गया. वार्ड नंबर 42 में 1500 लाभुकों की सूची भेजी थी. जिसमें मात्र 106 का ही बनकर आया. वार्ड नंबर 9 में 24 कार्ड बना है. उसमें मात्र पांच-सात लोगों का नाम सही है और शेष नाम गलत अंकित है. वार्ड नंबर 40 में भी 30 ही लोगों का नाम स्वीकृत है और 60 लोगों का कार्ड बनाकर भेज दिया गया. उसमें भी जिसका नाम आना चाहिए उसका नाम भी नहीं आ पाया. वार्ड नंबर 26 में 25 स्वीकृत लाभुकों की सूची भेजी गयी. जिसमें एक भी लाभुकों का कार्ड नहीं बना. वार्ड नंबर 22 में भी जरूरतमंद लोगों का नहीं बन पाया. कहते हैं पार्षद पार्षद सुजीत पोद्दार, सुनील राय, नीलू सिंह, विकास यादव, राखी शर्मा का कहना है कि इस बार जो राशन कार्ड बनकर आया है उसमें अधिकांश गलत ही है. भेजे गये सूची के अनुसार कार्ड नहीं बना है बल्कि उसमें गलत नाम अंकित कर सूची में नाम दे दिया गया है. ————————बॉक्स————————राशन कार्ड के लिए लिये जा रहे आवेदन फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : आवेदन देने के लिए लाभुकों की लगी भीड़ मुंगेर : जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम कार्यालय में नये राशन कार्ड बनाने के लिए लाभुकों से आवेदन लिये जा रहे हैं. निगम के 45 वार्डों के आवेदक प्रपत्र सी (फॉर्म) में आवेदन कर रहे हैं. राशन कार्ड प्रभारी मनोज पासवान ने बताया कि इसमें वैसे लोगों का आवेदन लिया जा रहा है जिसका राशन कार्ड नहीं बना है. इस आवेदन से सिर्फ नया राशन कार्ड ही निर्गत किया जायेगा. इसके लिए निगम परिसर में एक अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. जहां लाभुक अपना आवेदन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अबतक लगभग 400 आवेदकों ने आवेदन दिया है. हालांकि आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 10 फरवरी तक है.
कूपन वितरण में टेटियाबंबर अब्बल व जमालपुर नगर पीछे
कूपन वितरण में टेटियाबंबर अब्बल व जमालपुर नगर पीछे प्रतिनिधि, मुंगेरजिले में राशन-किरासन कूपन का वितरण अबतक समाप्त नहीं हो पाया है. हालांकि कूपन वितरण के मामले में टेटियाबंबर प्रखंड जहां सबसे अव्वल है जहां 73,876 कूपन का वितरण किया जा चुका है. जबकि जमालपुर नगर परिषद कूपन वितरण के मामले में सबसे पीछे चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement