36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससीआरए की पढ़ाई बंद करने को लेकर धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन

एससीआरए की पढ़ाई बंद करने को लेकर धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन प्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में स्पेशल क्लास अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई बंद करने को लेकर लौहनगरी जमालपुर में शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया. विभिन्न संगठनों ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए आंदोलन […]

एससीआरए की पढ़ाई बंद करने को लेकर धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन प्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) में स्पेशल क्लास अप्रेंटिश (एससीआरए) की पढ़ाई बंद करने को लेकर लौहनगरी जमालपुर में शनिवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया. विभिन्न संगठनों ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए आंदोलन जारी रखने की घोषणा की तथा आम शहरियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की.कांग्रेस ने फूंका रेलमंत्री का पुतलाफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते कांग्रेसीजमालपुर : एससीआरए की पढ़ाई को बंद करने के विरुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्टेशन चौक पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन किया गया. नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष नूरूल्लाह ने किया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सौरभ निधि थे. मारवाड़ी धर्मशाला रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला तथा नारेबाजी करते हुए स्टेशन चौक पहुंचे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एससीआरए को बंद करने का दुष्प्रभाव भाजपा पर पड़ेगा. देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र एससीआरए की पढ़ाई यहां करते हैं. 88 वर्षों में यहां केक छात्रों ने न केवल देश बल्कि विदेशों में भी जमालपुर एवं भारतीय रेल का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में चंद उद्योगपतियों को खुश करने के लिए भाजपा सरकार इसे समाप्त करने पर तुली हुई है. केंद्र में जब जब भाजपा की सरकार आई है जमालपुर के साथ भेदभाव किया है. बाजपेयी की सरकार ने भी टीए कैंप के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास किया था. अब मोदी जी एससीआरए को बंद करने का फरमान जारी किया है जिसे यहां की जनता बरदाश्त नहीं करेगी. इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर डॉ दिनेश प्रसाद, हरि प्रसाद महतो निषाद, कृष्णा पासवान, प्रो बीएन झा, अभय कुमार सिंह, विनोद पंडित, कपिलदेव शर्मा, अनवर हुसैन, अशोक पासवान, अरुण मंडल तथा रामरतन विंद मुख्य रूप से उपस्थित थे.जन अधिकार पार्टी ने दिया धरनाफोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : धरना पर बैठे जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता जमालपुर : एससीआरए की पढ़ाई बंद करने के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के सभी प्रकोष्ठों द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. जुबली वेल चौक पर आयोजित धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूषण ने की. मुख्य अतिथि युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणी हिमांशु थे. वक्ताओं ने कहा कि अंगरेजों द्वारा स्थापित लौह नगरी जमालपुर के साथ सदा से केंद्र सरकार ने भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया है. आजादी के बाद सबसे अधिक रेलमंत्री बिहार का रहा परंतु जमालपुर का कोई उद्धार नहीं हो पाया. जिसके कारण अपने प्रतिद्वंद्वी रेल प्रतिष्ठानों की तुलना में यहां का विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि कोई भी नये कल कारखाने की स्थापना के लिये सबसे आवश्यक आधारभूत सुविधा होती है जो जमालपुर में भरपूर मात्रा में है. परंतु इसका उपयोग करने के बदले केंद्र की सरकार पक्षपात पूर्ण नीतियों को अपना रही है. इन्ही आधारभूत संरचना के लिए दूसरे स्थानों पर अकूत पूंजी लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि इरिमी में एससीआरए की पढ़ाई को पूर्ववत जारी नहीं रखा गया तो उग्र आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे. बाद में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के नाम तीन सूत्री मांग पत्र वहां के वरिष्ठ आचार्य अरविंद कुमार पांडेय को सौंपा. मांग पत्र में इरिमी के अंतर्गत संचालित एससीआरए में अविलंब एडमिशन चालू करने, इरिमी को रेलवे विश्वविद्यालय का दर्जा देने तथा जमालपुर कारखाना को निर्माण इकाई के रूप में विकसित करने की मांग शामिल है. मौके पर भागलपुर के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक, मृत्यंजय पाठक, राकेश मंडल, धीरज पटेल, अनिता देवी, ब्रजेश कुमार, संजय पोद्दार, रमेश चंद्र झा, अप्पू कुमार, दिनेश मंडल, मो. फैसल अहमद रूमी, अरविंद कुमार तथा हीरालाल राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. ————————-युवा रालोसपा भी उतरेगी सड़कों परफोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : बैठक करते रालोसपा जमालपुर : जिला युवा राष्ट्रीय समता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को फुलवाड़ी कॉलोनी वलीपुर में हुई. अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने की. उन्होंने कहा कि इरिमी जमालपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान है. इसे किसी हाल में बंद नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने एससीआरए के सीट को बढ़ कर 75 करने की मांग की तथा कहा कि जरूरत पड़ी तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिये तैयार है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जमालपुर के गौरव इरिमी में एससीआरए का प्रशिक्षण चालू रखने के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को अविलंब पत्र लिखा जाये. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व युवा जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार स्वर्णकार, महासचिव शिव कुमार दानी, दलित प्रकोष्ठ के दीपू रावत, नीरज पाठक, रवि कुमार, छोटू मालाकार, विकास कुमार तथा रामशरण विद्यार्थी व दिनेश उपस्थित थे.—————————–संघर्ष मोरचा ने किया जनसंपर्कफोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : जनसंपर्क में उपस्थित कार्यकर्ता व लोग जमालपुर : एससीआरए को लेकर जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा के नेताओं ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से मोरचा द्वारा आयोजित होने वाले महा धरना में शामिल होने की अपील की. महाधरना का आयोजन आगामी 28 जनवरी को होगा. जनसंपर्क अभियान में मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, सह संयोजक व राजद महासचिव कन्हैया सिंह, मो मुख्तार, दलित सेना के प्रमोद पासवान, कृष्णानंद राउत, रालोसपा के बाल किशोर चौरसिया, सुरेश मंडल, अमरशक्ति, चंदन कुमार एवं मनोरंजन चौरसिया मुख्य रूप से शामिल थे. उन्होंने छोटी आशिकपुर तथा मुंगरौड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जा कर लोगों को आंदोलन में शामिल होने की अपील की. कहा कि धीरे धीरे इस क्षेत्र से रेल के कई महत्वपूर्ण विभागों एवं पदों को हटाया जा रहा है. सीआइबी, नियंत्रण कक्ष एवं स्टोर को यहां से हटा कर मालदह कर दिया गया है तथा अब एससीआरए की बारी है. एससीआरए को समाप्त करने का सीधा असर जमालपुर रेल कारखाना पर पड़ेगा और कारखाना को दुष्परिणाम झेलना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें