पोलियो अभियान को लेकर नि:शक्तों ने निकाली रैली अस्पताल उपाधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवानाफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रैली में शामिल नि:शक्त प्रतिनिधि, मुंगेरपल्स पोलियो अभियान को लेकर सदर अस्पताल से शनिवार को संकल्प साधना के नि:शक्तों द्वारा ट्राइ साइकिल रैली निकाली गयी. रैली को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली सदर अस्पताल से निकल कर एक नंबर ट्रैफिक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए पुन: अस्पताल में पहुंच कर समाप्त हुई. रैली के दौरान ‘ दो बूंद दवा, पोलियो हवा ‘ का भी नारा लगाया गया. रैली में दर्जन भर नि:शक्त शामिल थे.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अताउर रहमान ने बताया कि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान का चक्र चलाया जायेगा. जिसमें जन्म से पांच साल तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. विभिन्न प्रखंडों के अलावे शहरी क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर पोलियो कर्मियों को तैनात किया जायेगा. जो बच्चों को दवा पिला कर उन्हें चिह्नित करने का काम करेंगे. यह कार्यक्रम अगले पांच दिनों तक लगातार चलेगी. मौके पर एसएमसी अमित कुमार, बीएमसी राजेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
पोलियो अभियान को लेकर नि:शक्तों ने निकाली रैली
पोलियो अभियान को लेकर नि:शक्तों ने निकाली रैली अस्पताल उपाधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवानाफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : रैली में शामिल नि:शक्त प्रतिनिधि, मुंगेरपल्स पोलियो अभियान को लेकर सदर अस्पताल से शनिवार को संकल्प साधना के नि:शक्तों द्वारा ट्राइ साइकिल रैली निकाली गयी. रैली को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement