एडीआरएम ने किया जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
जमालपुर : पूर्व रेलवे के मालदह रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सुब्रतो सरकार ने शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस बीच अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. एडीआरएम ने न केवल कार्यालयों के, बल्कि बंद पड़े कमरे को भी खुलवा कर बारीकी से वहां का जायजा लिया.
इस बीच कई अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगायी. एडीआरएम ने पूछताछ काउंटर के निकट से अपना निरीक्षण आरंभ किया तथा लगभग साढ़े तीन घंटों तक स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. रिजर्वेशन चार्ट के डिसप्ले बोर्ड पर लाइट नहीं देख उन्होंने बिजली विभाग के चार्जमैन को फटकार लगाई. एएसएम ऑफिस में पड़े अग्निशमन यंत्र को चला कर देखा.
जीआरपी के बेकार पड़ हाजत को सील करने के लिए एइएन को निदेश दिया. बैटरी चार्जिंग रूम में अनावश्यक कागजात को देख कर वे बिफर पड़े तथा वहां के खराब स्विच को तत्काल बदलने को कहा. स्टेशन के पे ऑफिस को खाली करा कर आरपीएफ के हवाले करने को कहा जहां सुरक्षा कक्ष का निर्माण किया जाना है.
प्लेटफॉर्म संख्या एक के एक दुकान पर एक कोल्ड ड्रिंक के बोतल पर एक्सपायरी अंकित नहीं पाकर उन्होंने दुकानदार की जम कर खिंचाई की. प्रथम श्रेणी महिला प्रतीक्षालय में टूटी पड़ी कुर्सियों को तुरंत हटाने को कहा. भोजनालय की छत को ठीक कराने तथा वहां साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. कंट्रोल टेस्ट रूम का पंखा पांच दिनों के भीतर बदलने को कहा. आरक्षी सदन में पानी बहता देख वहां पुलिसकर्मियों की क्लास ली. टीटी रूम को पहली फरवरी तक संपूर्ण रूप से दुरुस्त करने को कहा.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि ऊपरी तल्ले पर के सभी कमरे व कार्यालयों का किसी वरीय अधिकारी ने इतनी बारीकी से निरीक्षण किया. मौके पर एएमई धर्मेंद्र कुमार शाक्या, सीनियर डीएमईर् राजीव कुमार, एरिया ऑफिसर आलोक कुमार सिंह, एइएन उज्जवल कुमार,एसएस गिरीश्वर प्रसाद सिंह, सीवाइएम केजीपी सिंह, टीआइ आरके यादवेंदु व दिलीप कुमार तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर परवेज खान मुख्य रूप से उपस्थित थे.