जमालपुर : एक ओर प्रधानमंत्री देश में नये आइआइटी सेंटर खोलने की बात कर रहे हैं ऐसे में जमालपुर के इरिमी से एससीआरए की पढ़ाई को समाप्त करने की बात निरर्थक है. अरिमी में तो एससीआरए की सीट को बढ़ाना चाहिए न कि इसके बंद करने की बात की जानी चाहिए. ये बातें लोजपा नेता हिंमाशु कुंवर ने गुरुवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में पत्रकारों से बातें करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एससीआरए का देश के सभी क्षेत्रों के युवाओं में क्रेज है.
यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होनेवाले प्रतिभागी एससीआरए में आना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं गलतफहमी है जिसके कारण यहां से एससीआरए को बंद करने का कुचक्र रचा गया है. पिछले दिनों राजद के एक नेता के उस बयान की उन्होंने निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंगेर की सांसद इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. लोजपा नेता ने कहा कि 04 सितंबर 2015 को ही स्थानीय सांसद वीणा देवी ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर इसका विरोध किया था.
वे संसद में धरना पर भी बैठने को तैयार है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर एक बार फिर सांसद की अगुआई में लोजपा नेता एससीआरए की पढ़ाई को पूर्ववत जारी रखने की मांग को लेकेर रेलमंत्री तथा प्रधानमंत्री से मिलेंगे. भरोसा जताया कि सकारात्मक नतीजा जल्द ही मिलेगा. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे सत्ताधारी दल के लोग हैं. सरकार से हम सीधी बात करेंगे. जब हमारी बात नहीं मानी जायेगी तो हम भी सड़क पर उतरेंगे. मौके पर प्रणव कुमार यादव, निशुतोष कुमार, प्रमोद पासवान, प्रह्लाद घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे.