मुंगेर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे युवा सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को बीआरएम कॉलेज में प्रजातंत्र में मतदान के महत्व विषय पर व्याख्यान एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राओं का दबदबा रहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है. आज यहां के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार को चुनते हैं.
मतदान करने से देश की तकदीर व तस्वीर मजबूत होती है. व्याख्याता डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव व बुनियाद है. मतदान के बाद ही देश में एक सशक्त सरकार बनती है. लोकतंत्र सर्वोत्तम प्रणाली है, जिसमें जनता के मूलभूत अधिकारों की रक्षा की व्यवस्था संभव है. लोकतंत्र की आधार शिला मतदान है. गांधी जी ने संविधान सभा में कहा था कि हिंदुस्तान की जनता जिस तरह की शासन चाहेगी,
उसी तरह की संविधान लोगों के लिए निर्मित होगी. प्रतियोगिता में छात्रा समीक्षा कुमारी व पूजा कुमारी को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, सोनाली कुमारी को द्वितीय व कोमल कुमारी को तृतीय स्थान मिला. निर्णायक मंडली में डॉ कुमारी मंजू, डॉ अनीता प्रसाद व डॉ कंचन गुप्ता थे. वहीं मौके पर डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ इंदू कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.