भूकंप सुरक्षा सप्ताह की सफलता को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में आपदा नहीं हो भारी यदि पूरी हो तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया. साथ ही सड़क से लेकर सरकारी कार्यालय तक […]
भूकंप सुरक्षा सप्ताह की सफलता को लेकर जिला आपदा प्रबंधन की बैठक बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में आपदा नहीं हो भारी यदि पूरी हो तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया.
साथ ही सड़क से लेकर सरकारी कार्यालय तक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये. बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे.
मुंगेर : जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुंगेर भूकंप के चौथे जोन में हैं. जिसे अधिक क्षति होने की संभावना बनी रहती है. पूर्व में भूकंप आये थे. जिसमें मुंगेर ने बहुत कुछ खोया. अगर इससे बचना है तो लोगों को इसके प्रति जागरूक बनना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत इस बार सड़क से लेकर सरकारी कार्यालयों में
मॉक ड्रील कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.
ताकि अधिक से अधिक लोग भूकंप के समय क्या करे और क्या नहीं करें के प्रति जागरूक हो सके. उधर, उन्होंने लोगों को से भी अपील की कि भूकंप के प्रति सचेत रहें व इसके बारे में जागरूकता फैलाकर प्रशासन का सहयोग करें .