22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद सहित 12 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी

वार्ड पार्षद सहित 12 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के तोपखाना बाजार में दो बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद में मारपीट व पथराव के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वार्ड पार्षद मो. शाकिर सहित 12 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दो अलग-अलग कांडों में यह […]

वार्ड पार्षद सहित 12 लोगों के विरुद्ध वारंट जारी प्रतिनिधि , मुंगेर शहर के तोपखाना बाजार में दो बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद में मारपीट व पथराव के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने वार्ड पार्षद मो. शाकिर सहित 12 लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दो अलग-अलग कांडों में यह वारंट जारी किया गया है. पुलिस अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी. विदित हो कि सोमवार को हुई घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें एक पक्ष के घायल कटघर निवासी अजीत पासवान द्वारा दर्ज प्राथमिकी में वार्ड पार्षद मो. शाकिर एवं मो. जावेद सहित 10-12 अज्ञात को आरोपित किया गया है. जबकि वार्ड पार्षद मो. शाकीर के भाई जाकिर हुसैन सिद्दकी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कटघर निवासी अजीत पासवान, इंद्रदेव पासवान, करण पासवान, बंटी पासवान, बल्ली यादव, सुधीर यादव, मुकेश यादव, मनीष यादव, संतोष यादव, वकील यादव, राजेंद्र यादव, केशो सहित 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था. कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों कांडों में पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट की अर्जी दी थी. जिसके बाद सभी नामजदों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया है. पुलिस अब इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें