खड़गपुर में माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट बना है शिक्षक फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : माओवादियों द्वारा लिखा गया पत्र प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में पिछले दो वर्षों से शिक्षक माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां फिरौती के लिए कई बार शिक्षकों का अपहरण किया गया और उनसे लगातार लेवी भी वसूली जा रही है. मंगलवार को उच्च विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार से एक बार फिर नक्सली संगठन ने डेढ़ लाख लेवी की मांग की है और चेतावनी दी है कि राशि नहीं मिलने पर अंजाम बुरा होगा. नक्सल प्रभावित खड़गपुर थाना क्षेत्र में लगातार माओवादी शिक्षकों को अपना निशाना बनाता रहा है. पिछले एक वर्ष के दौरान चार शिक्षकों का फिरौती के लिए अपहरण किया गया और तीन शिक्षक फिरौती की रकम अदा करने के बाद सकुशल वापस भी लौटे. गत माह ही उच्च विद्यालय बैजलपुर के प्रधानाध्यापक सुबोध साह का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. इस मामले में भी राशि वसूलने के बाद प्रधानाध्यापक की रिहाई की बात सामने आयी थी. वैसे पुलिस ने अपहर्ता गिरोह की शिनाख्त कर उसके कई परिजनों को उठा लिया था और अपहर्ताओं पर दबाव भी बनाया गया था. खड़गपुर क्षेत्र में कई विद्यालयों से अपराधी रंगदारी वसूलते रहे हैं. खासकर जिन विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य होता है वहां अपराधी गिरोह का फरमान जारी हो जाता और प्रधानाध्यापकों को निर्धारित राशि देनी पड़ती है. अपराधियों के कारण यहां के शिक्षक भयभीत रहते हैं. खड़गपुर अनुमंडल में जिन शिक्षकों ने रंगदारी नहीं दी या अपराधियों का विरोध किया उसे अंजाम भी भुगतना पड़ा है. पिछले वर्ष शामपुर ओपी क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय धपरी के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार सिंह का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया था. पुलिस को भ्रमित करने के लिए अपराधियों ने रूपेश के मोबाइल को सुलतानगंज के इलाके में रखा था और उसी के नंबर से परिजनों को फोन कर फिरौती की राशि मांगी गयी थी. फिरौती भुगतान के बाद ही रूपेश वापस घर आया था. इससे पूर्व भी मिल्की निवासी शिक्षक प्रवीण सिंह का भी अपहरण किया गया था. काफी नाटकीय ढंग से उसकी बरामदगी हुई थी. टेटियाबंबर के मेहरमनाटांड़ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र मांझी का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. अपराधियों ने रकम भुगतान के बाद ही उसे मुक्त किया था. इधर खड़गपुर के राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षक रजनीश कुमार को पत्र भेज कर डेढ़ लाख की मांग की गयी है. साथ ही मोबाइल पर भी माओवादियों द्वारा धमकी दी गयी है. पुलिस भले ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही. लेकिन रजनीश का पूरा परिवार दहशत में है.
खड़गपुर में माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट बना है शक्षिक
खड़गपुर में माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट बना है शिक्षक फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : माओवादियों द्वारा लिखा गया पत्र प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर में पिछले दो वर्षों से शिक्षक माओवादियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां फिरौती के लिए कई बार शिक्षकों का अपहरण किया गया और उनसे लगातार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement