36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह : नाबालिग के हाथ में स्टेरिंग

सड़क सुरक्षा सप्ताह : नाबालिग के हाथ में स्टेरिंग फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नाबालिग चला रहा मुंगेर में ऑटो प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा तो दूसरी ओर नाबालिग बच्चे स्टेरिंग थामे हुए है. जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. परिवहन विभाग द्वारा बीच-बीच में धड़-पकड़ भी किया जाता. […]

सड़क सुरक्षा सप्ताह : नाबालिग के हाथ में स्टेरिंग फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : नाबालिग चला रहा मुंगेर में ऑटो प्रतिनिधि, मुंगेरएक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा तो दूसरी ओर नाबालिग बच्चे स्टेरिंग थामे हुए है. जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. परिवहन विभाग द्वारा बीच-बीच में धड़-पकड़ भी किया जाता. लेकिन यह कारगर साबित नहीं हो रहा. क्योंकि विभाग पूरी तटस्थता से इस पर ध्यान नहीं दे रही. मुंगेर शहर में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जिसका मुख्य कारण नवसिखुआ व कम उम्र के बच्चे ड्राइविंग है. दर्जनों ऐसे चालक हैं जो परिवहन विभाग को ठेंगा दिखाते हुए बिना लाइसेंस के ही वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहा है. सवाड़ी को अपनी गाड़ी में बिठाने के लिए ओवर टेकिंग करना तो आम बात बन गई है. बिना दाएं-बाएं देखे ही ट्रैफिक क्रॉस करना भी दुर्घटना होने का कारण बन रहा है. इतना ही नहीं कम उम्र के बच्चे जहां बाइक चला रहे हैं. वहीं शराब पीकर वाहन चलाने का सिलसिला भी जारी है. हाल यह है कि मुंगेर में यातायात पुलिस की व्यवस्था होने के बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही. मुंगेर व जमालपुर शहर में वाहन चालकों द्वारा गति सीमा का भी कोई ख्याल नहीं रखा जाता. यहां तक कि ट्रैफिक पोस्ट के क्रॉसिंग में भी वाहनों की मनमानी चलती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. वर्तमान में जब सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा तो विभागीय स्तर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कोई अभियान तक नहीं चल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें