17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आह्वान . इआरएमयू में सेमिनार का आयोजन पेंशननीति का विरोध

न्यू पेंशन स्कीम में नहीं है कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान जमालपुर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नयी दिल्ली तथा इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आह्वान पर मंगलवार को इआरएमयू कारखाना शाखा जमालपुर के कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन हुआ. नयी अंश दायी पेंशन नीति के विरोध में प्रतिवाद दिवस के […]

न्यू पेंशन स्कीम में नहीं है कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान

जमालपुर : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नयी दिल्ली तथा इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कोलकाता के आह्वान पर मंगलवार को इआरएमयू कारखाना शाखा जमालपुर के कार्यालय में एक सेमिनार का आयोजन हुआ. नयी अंश दायी पेंशन नीति के विरोध में प्रतिवाद दिवस के रूप में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष राम नगीना पासवान ने की.
मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड सत्यजीत कुमार थे. शाखाध्यक्ष ने कहा कि नयी अंशदायी पेंशन नीति कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पेंशन में सामाजिक सुरक्षा नहीं है. यह पेंशन शेयर बाजार पर निर्भर करेगा. जिसके कारण कर्मचारियों के परिजनों का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा. शाखा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एआइआरएफ तथा इआरएमयू
कर्मचारियों के हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. वर्तमान में शोषण करने वाली शक्तियां ही शक्तिशाली आक्रमण कर रही है. नयी पेंशन नीति के तहत आने वाले कर्मचारी 60 वर्ष के पहले कोई रकम प्राप्त नहीं कर सकता है. न तो इस पेंशन में स्पष्ट नीति है और नहीं महंगाई भत्ता पाने की कोई व्यवस्था ही है. इसके साथ ही ग्रेच्युटी तथा पेंशन बिक्री का भी कोई प्रावधान नहीं है. नयी पेंशन में पारिवारिक पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है तथा पेंशन भोगी की मृत्यु के बाद जमा रकम फंड मैनेजर पायेगा एवं परिवार को एक रुपया भी नहीं मिलेगा. साथ ही संचित धन की देखरेख के लिए प्रत्येक वर्ष शुल्क भी देना होगा.
वक्ताओं ने नयी पेंशन नीति को रद्द कर पुरानी पेंशन नीति को ही लागू करने की मांग की. ओमप्रकाश साह, युगल किशोर यादव, मृणाल कांत तथा एके सिंह ने भी अपने विचार रखे. मौके पर अनिता देवी, शिशिलिया देवी, कंचन देवी, गीता देवी, सुनील, प्रभात रंजन, अविनाश कुमार, राजेश, शंभु, नीरज सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित थे. दूसरी ओर डीजल शेड जमालपुर के कैंटीन में भी ओपेन लाइन शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव केडी यादव ने की.
रेलकर्मियों का धरना आज
जमालपुर. इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के तत्वावधान में बुधवार को रेल कारखाना के गेट संख्या 03 पर धरना दिया जायेगा. इस बात की जानकारी सचिव ओमप्रकाश साह ने देते हुए बताया कि आठ सूत्री केंद्रीय मांग तथा अन्य स्थानीय मांगों को लेकर धरना का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें