जमालपुर : नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद बबलू पासवान ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. मौके पर प्रभारी मुख्य पार्षद डॉ सत्यवती देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल मुख्य रूप से मौजूद थे. मुख्य पार्षद ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसका वे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. स्वच्छ जमालपुर, स्वस्थ जमालपुर तथा समृद्ध जमालपुर उनका सपना है,
जिसे पूरा करने के लिए वह अपने सभी साथी पार्षदों की मदद से कार्य करेंगे. यह उनकी प्राथमिकता होगी. साथ ही विकास से वंचित वार्ड में विकास की गति को अनुशासित रूप से बढ़ायेंगे. होल्डिंग टैक्स के मामले पर उन्होंने कहा कि पूरे शहर को हमसे काफी अपेक्षा है, इसके लिए सभी साथियों के साथ बैठ कर न्याय संगत हल ढूंढने का प्रयास करेंगे. मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद भरत यादव, पूर्व उप मुख्य पार्षद कुंदन साव, वार्ड पार्षद रोहित सिन्हा, गौतम आजाद, शैलेंद्र कुमार, मो जुम्मन, रामबृक्ष तांती, प्रमोद कुमार प्रसाद, राजेश यादव मौजूद थे.