मुंगेर : परिवहन विभाग मुंगेर ने ” सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” स्लोगन को अपना लक्ष्य मानते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया. लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद शहर में कोई इसका असर नहीं दिख रहा. न तो कहीं बैनर-पोस्टर लगे हैं और न ही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कोई अभियान चल रहा.
Advertisement
जागरूक करने का नहीं दिख रहा प्रयास
मुंगेर : परिवहन विभाग मुंगेर ने ” सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ” स्लोगन को अपना लक्ष्य मानते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया. लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद शहर में कोई इसका असर नहीं दिख रहा. न तो कहीं बैनर-पोस्टर लगे हैं और न ही लोगों को सड़क सुरक्षा […]
नहीं दिख रहा सड़कों पर असर: परिवहन विभाग द्वारा 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा मनाया जा रहा है. रविवार से प्रारंभ सप्ताह का एक दिन तो ऐसे ही चला गया. जबकि सोमवार को भी किसी प्रकार की कोई तैयारी न तो शहर में दिखा और न ही वाहन चालकों को इसकी जानकारी है. जबकि दूसरे जिलों में परिवहन विभाग द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. कहीं बिना हेलमेट के वाहन चला रहे चालक को गुलाब का फूल देकर गांधीगिरी की जा रही तो कहीं वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर बिना हैलमेट व ओवरलोडेड वाहनों को फाइन किया जा रहा.
जागरूकता के लिए नहीं हो रहा प्रयास: सड़क सुरक्षा सप्ताह परिवहन विभाग का विशेष अभियान है. पटना से जनहित में अखबार के माध्यम से विज्ञापन भी प्रकाशित की जा रही. परंतु मुंगेर परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता के लिए कोई सफल प्रयास नहीं किया जा रहा है. जागरूकता के लिए न तो कोई कार्यशाला आयोजित की गयी और न ही कॉलेज व स्कूलों में जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रचार प्रसार का घोर अभाव है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि जागरूकता के लिए यहां कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया.
जारी परचा का नहीं हो रहा वितरण: परिवहन विभाग द्वारा एक परचा जरूर जारी किया गया. लेकिन उसका वितरण कहां हो रहा है. इसका कोई अता-पता नहीं है. परचा में कहा गया कि हेलमेट पहने, दुर्घटना से बचे, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का नहीं करें इस्तेमाल, सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रांसिग का करे प्रयोग, वाहन चलाने में बने उदार, ओवरटेकिंग से करें परहेज, ओवरलोडिंग है खतरनाक, स्पीड पर रखे नियंत्रण जैसे स्लोगन लिखे गये हैं. अगर परचा का वितरण किया जाता तो शायद कुछ लोग जागरूक हो जाते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement