36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जनवरी को महाधरना का आयोजन

जमालपुर : स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश के सवाल पर रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला में जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नेता नरेश सिंह यादव ने की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे. मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मोरचा […]

जमालपुर : स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश के सवाल पर रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला में जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोरचा की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद नेता नरेश सिंह यादव ने की. बैठक में विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे. मोरचा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि मोरचा की यह एकात्मक लड़ाई जमालपुर के उत्थान के लिए है. हमलोग किसी वाद के नहीं,

बल्कि विकासवाद के साथ हैं. इरिमी उसी का एक हिस्सा है तथा एससीआरए इसकी रीढ़ है. मोरचा इस लड़ाई को अंतिम मुकाम तक ले जायेगा. सह संयोजक एवं राजद जिला महासचिव कन्हैया प्रसाद सिंह एवं अरविंद यादव, इत्तेहाद कमेटी के जफर अहमद एवं युवा शक्ति के राकेश मंडल ने कहा कि एससीआरए रेलवे की सांस है तथा वर्तमान केंद्र सरकार इस सांस को बंद करने का प्रयास कर रही है, जिसका विरोध लाजमी है.

समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनिलाल मंडल, वार्ड पार्षद अमरशक्ति, दलित सेना के प्रमोद पासवान तथा भाजपा नेता मो. मोकीम सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 13 जनवरी को नगर परिषद के सभी 36 वार्डों में जनजागरण अभियान चलाने एवं 28 जनवरी को महाधरना का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें