36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंचित जेपी सेनानियों को पेंशन दिलाने का होगा इमानदार प्रयास : विधायक

वंचित जेपी सेनानियों को पेंशन दिलाने का होगा इमानदार प्रयास : विधायक प्रतिनिधि , मुंगेर 1974 राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वावधान में रविवार को कंपनी गार्डन में जेपी सेनानियों का मिलन समारोह सह आम सभा आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शालीग्राम प्रसाद केशरी ने की. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक […]

वंचित जेपी सेनानियों को पेंशन दिलाने का होगा इमानदार प्रयास : विधायक प्रतिनिधि , मुंगेर 1974 राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वावधान में रविवार को कंपनी गार्डन में जेपी सेनानियों का मिलन समारोह सह आम सभा आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शालीग्राम प्रसाद केशरी ने की. मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सह जेपी सेनानी विजय कुमार विजय मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जेपी सेनानियों के पेंशन की घोषणा के बाद भी सैकड़ों सेनानियों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है. जबकि सेनानियों ने पेंशन के लिए आवेदन भी जमा किया है. आवेदन की स्वीकृति करते हुए अविलंब पेंशन देकर सम्मानित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत है. विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि जिले में पेंशन से वंचित जेपी सेनानियों को ईमानदारी के साथ पेंशन सम्मान दिलाने का प्रयास किया जायेगा. जेपी सेनानी होने के नाते यह हमारा दायित्व है. दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार ने जो घोषणा किया है. उस घोषणा के अनुरूप हम सभी लोग सरकार पर दबाव बनाकर पेंशन सम्मान योजना को लागू करायेंगे. मौके पर अशर्फी कुमार यादव, ओम प्रकाश केशरी, मो. सलाम, अभय कुमार गुप्ता, मोहन ठाकुर, रेणु देवी, रानी देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें