पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता) जमुई . आगामी अप्रैल-मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के समन्वयक सह जमुई प्रभारी नरेंद्र बहादुर ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका निभाये और एकजुट होकर संगठन से जुड़े लोगों के पक्ष में काम करें. कांग्रेस पार्टी समर्थित अधिक से अधिक प्रत्याशी जब पंचायत चुनाव में विजयी होंगे, तभी हमारा संगठन सशक्त होगा. जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवी कुमारी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए. ताकि कांग्रेस का संगठन ग्रामीण स्तर तक सुदृढ़ हो सके. इस अवसर पर जिला प्रधान महासचिव निवास सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव यादव, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, श्यामा पांडेय, भासो यादव, झुना सिंह, मो. राशिद, रामाश्रय सिंह, अनिल सिंह, मो.मुर्तजा, पंकज कुमार, अशोक रविदास, मो. इरफान, ललन राम, मृत्युंजय पांडेय, त्रिवेणी सिंह, दिलीप सिंह, दामोदर पासवान आदि मौजूद थे.
पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता) जमुई . आगामी अप्रैल-मई माह में होने वाले पंचायत चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement