23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए हो टीम गठित

महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए हो टीम गठित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह सचिव ने दिया निर्देश फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर ————राज्य के गृह सचिव अमीर सुभानी ने निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय तथा साइबर क्राइम के मामले […]

महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए हो टीम गठित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गृह सचिव ने दिया निर्देश फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : वीसी में उपस्थित अधिकारी प्रतिनिधि : मुंगेर ————राज्य के गृह सचिव अमीर सुभानी ने निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय तथा साइबर क्राइम के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. वे पुलिस मुख्यालय के आरक्षी महानिरीक्षक जीएस गंगवार, एटीएस के आइजी कुंदन कृष्णन के साथ राज्य की विधि व्यवस्था, अपराध, साइबर क्राइम एवं अन्य मामलों की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कर रहे थे. वीसी में प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा मुख्य रुप से उपस्थित थे. गृह सचिव एवं पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने निर्देश दिया कि लंबित वारंट का निष्पादन करें. साथ ही नेपाल की सीमा से आ रहे जाली नोट के कारोबार, नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए निगरानी करे. उन्होंने यह भी कहा कि नन बैकिंग कंपनी की गतिविधि पर निगरानी रखी जाय और यह सुनिश्चित किया जाय की जिले में जो भी नन बैंकिंग कंपनियां आ रही है वह जिला प्रशासन को अपने कार्यों के संदर्भ में सूचित करे. जिला प्रशासन भी इसका सर्वे करें. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए आइटी एक्ट के अंतर्गत एफआइआर दर्ज करने को कहा और इंस्पेक्टर रेंज के अधिकारी उसका अनुसंधान करेंगे. इसकी प्राथमिकी किसी भी थाने दर्ज हो सकेगी. अपराधियों के माफिया और सफेदपोश बनने के दृष्ठांतों को गंभीरता से लिया जाय और आर्थिक अपराध के खिलाफ उन पर मामला दर्ज किया जाय. एटीएस के आइजी ने कुंदन कृष्णन ने आतंकवादी गतिविधि के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी और इसके विभिन्न पहलुओं को बताया. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के उत्साही जवान जो इसमें शामिल होना चाहते है उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर शामिल कराया जायेगा. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने निर्देश दिया कि मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाये है. बदनाम केंद्र और केंद्राधीक्षकों को बदल दिया गया है. जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सुनिश्चित करे. रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद, सूचना उप निदेशक केके उपाध्याय, एसडीओ कुंदन कुमार, ओएसडी आशिष बरियार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें