17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 20 जनवरी को

सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 20 जनवरी को हवेली खड़गपुर : खड़गपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में अभिनेता विपिन कुमार सिंह की स्मृति में सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सागर सुमन सिंह एवं रतन कुमार झा ने दी. उन्होंने […]

सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 20 जनवरी को हवेली खड़गपुर : खड़गपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में अभिनेता विपिन कुमार सिंह की स्मृति में सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी सागर सुमन सिंह एवं रतन कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभा जो गायन के प्रति अपनी दिलचस्पी रखते है. उसे एक मंच देना. इसके लिए प्रतिभागी को ऑडिसन लिया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभावान गायक भाग ले सकते है. ————————मारपीट में 6 जख्मी हवेली खड़गपुर : शनिवार को दुलारपुर और रतैठा गांव में अलग-अलग मारपीट की घटना में 6 लोग घायल हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रतैठा गांव में हुए विवाद में संजय कुमार सिंह गिरफ्तार किया. दुलारपुर गांव में हुए मारपीट में सुनील मंडल, इंदू देवी एवं किशोर मंडल जख्मी हो गये. जबकि रतैठा गांव में हुए मारपीट में गोपाल झा, उसकी पत्नी व छोटा भाई घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भरती कराया गया. ———————-सेविका ने दिया पद से त्याग पत्र हवेली खड़गपुर : नगर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 163 की सेविका लक्ष्मी कुमारी ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. इस बाबत सीडीपीओ रूपम रानी ने बताया कि सेविका ने निजी कारणों का हवाला देकर अपने पद से त्याग पत्र दिया है. तत्काल उक्त आंगनबाड़ी केंद्र को दूसरे नजदीकी केंद्र से जोड़ दिया गया है. जल्द ही सेविका के चयन की भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें