36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर के आधे दर्जन केनालों से इस वर्ष खेतों को मिलेगा पानी

खड़गपुर के आधे दर्जन केनालों से इस वर्ष खेतों को मिलेगा पानी बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ की बैठक फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : अभियंता के साथ बैठक करते मंत्री शैलेश कुमार प्रतिनिधि, मुंगेर खड़गपुर के नॉर्थ केनाल, प्रसंडो, भूसीचक, मुजफ्फरगंज, शामपुर […]

खड़गपुर के आधे दर्जन केनालों से इस वर्ष खेतों को मिलेगा पानी बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ की बैठक फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : अभियंता के साथ बैठक करते मंत्री शैलेश कुमार प्रतिनिधि, मुंगेर खड़गपुर के नॉर्थ केनाल, प्रसंडो, भूसीचक, मुजफ्फरगंज, शामपुर व खंडबिहारी के जीर्ण-शीर्ण केनालों का जीर्णोद्धार कर उससे किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा. इस संदर्भ में शनिवार को राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. मंत्री शैलेश कुमार ने खड़गपुर पुनर्स्थापन कार्य की समीक्षा करते हुए इस बात पर दुख व्यक्त किया कि करोड़ों खर्च के बावजूद खड़गपुर झील के माध्यम से संचालित आधे दर्जन केनाल के माध्यम से सिंचाई नहीं हो रही. क्योंकि इन केनालों की स्थिति जीर्ण है. उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर 20 दिनों के अंदर केनालों के जीर्णोद्धार का डीपीआर तैयार किया जाय. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इन केनालों के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. बैठक में बताया गया कि खड़गपुर झील से जुड़े मुजफ्फरगंज, खड़गपुर नॉर्थ, प्रसंडो, भूसीचक, शामपुर व खंडबिहारी के केनाल का जीर्णोद्धार कर दस पंचायत के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कौन-कौन पंचायत होंगे लाभान्वित बैठक में बताया गया कि खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड के दस पंचायत के क्षेत्रों में इन केनालों के जीर्णोद्धार से भूमि सिंचित होंगे. जिसमें खड़गपुर के रतैठा, मुढ़ेरी, कौडि़या, बढ़ौना, बैजलपुर, दरियापुर-1, गोबड्डा, अग्रहण, रमनकाबाद पूर्वी तथा टेटियाबंबर के बनहरा व मुरादे पंचायत में सिंचाई सुविधा किसानों को मिलेगी. शीघ्र होगा सपनिया बांध का निर्माण लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री शैलेश कुमार ने सपनिया, चक्रदाहा, करैली, कारी झरना, भुरखा, महकोला कैथी योजनाओं के संदर्भ में अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. लघु सिंचाई विभाग के अभियंता ने बताया कि टेटियाबंबर के चक्रदाहा बांध की निविदा निकाली जा चुकी है. जबकि तेलियाडीह पंचायत अंतर्गत सपनिया बांध के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने बताया कि करैली चेक डेंप का मामला वन विभाग के एनओसी में फंसा हुआ है. जबकि मिलीक योजना तकनीकी सलाहकार समिति के पास भेजा गया है. मंत्री ने बरबन्नी व डंगरी आहार की भी समीक्षा की. जालकुंड योजना को बनाया जायेगा कारगरसिंचाई के लिए जालकुंड योजना को कारगर बनाया जायेगा. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता महेंद्र कुमार ने मंत्री को बताया कि यह योजना इस क्षेत्र के सिंचाई के लिए बेहतर योजना है और जंगल क्लीयरेंस की स्वीकृति के लिए अधीक्षण अभियंता को रिपोर्ट भेजा गया है. मंत्री ने बैठक से ही तत्काल अधीक्षण अभियंता से बात कर शीघ्र स्वीकृति देने के निर्देश दिये. सतघरवा में लगेगा फाटक धरहरा प्रखंड के अतिमहत्वपूर्ण सतघरवा जलाशय योजना को कारगर बनाने के लिए जल संग्रह क्षेत्र में फाटक लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि उसके जल को संरक्षित रखा जा सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह परियोजना पूरी तरह वर्षा जल संरक्षण पर आधारित है तथा इसका किसी नदी से जुड़ाव नहीं है. इसलिए वर्षा कम होने की स्थिति में किसानों के खेतों को पानी नहीं मिल पाता. जिन क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से पानी का बहाव होता है वहां फाटक लगाने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें