23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरिमी से एससीआरए हटाने के विरोध में बच्चे भी उतरे सड़क पर

जमालपुर : इंडियन रेलवे इस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को हटाने के विरोध में बच्चे भी सड़कों पर उतरने लगे हैं. बुधवार को पीआरडीएस विद्या विहार मुंगरौड़ा के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने इसको लेकर विरोध जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह तथा उप प्राचार्य शशांक कुमार […]

जमालपुर : इंडियन रेलवे इस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को हटाने के विरोध में बच्चे भी सड़कों पर उतरने लगे हैं. बुधवार को पीआरडीएस विद्या विहार मुंगरौड़ा के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने इसको लेकर विरोध जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह तथा उप प्राचार्य शशांक कुमार मिश्रा ने किया.

उन्होंने कहा कि इरिमी जमालपुर का गौरव है, जिसके कारण देश-विदेश में इस लौह नगरी का नाम रोशन है. इरिमी स्थानीय छात्रों के लिए एकलव्य का लक्ष्य है. चाहिए तो यह था कि इरिमी के बेमिशाल उपलब्धि के लिए इसे और भी सुदृढ़ बनाया जाता, परंतु यहां से एससीआरए की पढ़ाई बंद किया जा रहा है.

जुलूस में रामदास मंडल, घनश्याम दास, शिक्षिका बेबी, मधु, गुंजन तथा छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से खुशबू, निशु, सिमरन, अंकित, मुस्कान, शालु, हिमांशु, श्रेया, ऋषभ, दीपक, अंजलि, ईशा, अंकित, प्रेरणा तथा सावन शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें