नि:शक्तों ने किया सड़क जाम, घंटों रहा आवागमन बाधित फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : जाम करते नि:शक्त प्रतिनिधि, मुंगेर संकल्प साधना के तत्वावधान में बुधवार को दर्जनों नि:शक्तों ने अपनी मांगों को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व संकल्प साधना के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार कर रहे थे. जाम लगभग दो घंटे तक रही. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम कर रहे नि:शक्त रेखा देवी, जयंती देवी, गोदावरी देवी, प्रभात कुमार, के रंजन सहित अन्य ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड में महीने के पहले बुधवार को विकलांग बोर्ड का आयोजन किया जाना था. किंतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरंजन कुमार ने सबों को डांट फटकार कर भगा दिया. वहीं अन्य नि:शक्तों का कहना था कि उन लोगों को प्रखंड कार्यालय में नि:शक्त पेंशन योजना से वंचित किया जा रहा है. आवेदन के साथ अनावश्यक कागजातों का मांग किया जाता है. जिसके कारण उन लोगों को अबतक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. इससे आक्रोशित होकर नि:शक्तों ने मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. नि:शक्तों से बात करने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 1 फरवरी को विकलांग बोर्ड का आयोजन निश्चित रूप से किया जायेगा. साथ ही वैसे नि:शक्त जिनका प्रमाण पत्र बन चुका है उन्हें अविलंब नि:शक्त पेंशन योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के अलावे अन्य कागजातों की मांग नहीं की जायेगी. तब जाकर जाम समाप्त हुआ. मौके पर सचिव संजय कुमार सहित दर्जनों नि:शक्त मौजूद थे.
नि:शक्तों ने किया सड़क जाम, घंटों रहा आवागमन बाधित
नि:शक्तों ने किया सड़क जाम, घंटों रहा आवागमन बाधित फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : जाम करते नि:शक्त प्रतिनिधि, मुंगेर संकल्प साधना के तत्वावधान में बुधवार को दर्जनों नि:शक्तों ने अपनी मांगों को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय के समक्ष मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व संकल्प साधना के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement