36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यक्ति मरता है विचार नहीं

व्यक्ति मरता है विचार नहीं भाकपा कार्यालय में आयोजित शोकसभा में एबी बर्धन को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते भाकपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि : मुंगेर वरिष्ठ वामपंथी नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव कॉमरेड एबी बर्धन के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता […]

व्यक्ति मरता है विचार नहीं भाकपा कार्यालय में आयोजित शोकसभा में एबी बर्धन को दी गयी श्रद्धांजलि फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : श्रद्धांजलि देते भाकपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि : मुंगेर वरिष्ठ वामपंथी नेता एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव कॉमरेड एबी बर्धन के निधन पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता भाकपा माले नेता अशोक कुमार अधिवक्ता ने की. उपस्थित नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि व्यक्ति मर जाता हैं किंतु विचार नहीं मरता है. कॉ बर्धन एक विचार और दर्शन के प्रतीक थे. भाकपा के जिला महासचिव का. दिलीप कुमार ने कहा कि बर्धन बालक अवस्था में ही भाकपा में शामिल हो गये थे और छात्र आंदोलन में रह कर भारत की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे. वे छात्र नेता के साथ ही ट्रेड यूनियन आंदोलन से जुड़े और एटक के राष्ट्रीय महासचिव बने. वे कम्युनिस्ट आंदोलन में ताउम्र सक्रिय रह कर समाज के अंतिम व्यक्ति के बेहतरी के लिए संघर्ष करते रहे. जदयू नेता प्रो. सुधीर सिंह ने कहा कि बर्धन सर्वहारा संघर्ष के प्रतीक थे. मौके पर राजद नेता नरेश सिंह यादव, भाकपा माले के जिला सचिव अमिय कुमार सिन्हा, मनोरंजन मजूमदार, राकेश मंडल, संजय केशरी, लोजपा जिलाध्यक्ष सुरेश तांती, रालोसपा जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व लोक अभियोजक भूपेंद्र कापरी, बसपा के गुलाब चंद पासवान, भाकपा के विजय कुमार मंडल, एटक के जगदीश मंडल संजीवन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें