जमालपुर : नगर विकास तथा आवास विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों के निर्धन व योग्य निवासियों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है. नगर परिषद के सभी 36 वार्डों के कुल 445 लाभुकों को यह लाभ मिलेगा. इस बात की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वैसे लोगों को कुल दो लाख रुपये विभाग द्वारा दिये जायेंगे, जिन्हें कम से कम 30 वर्ग मीटर की अपनी जमीन हो. इसमें से डेढ़ लाख रुपया केंद्र सरकार द्वारा तथा पचास हजार रुपये राज्य सरकार द्वारा दिये जायेंगे. नगर परिषद में इस योजना के लिए आवेदन पत्र लिये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आवेदक के लिए जरूरी है कि उनका नाम वर्ष 2011 के जनगणना की सूची में वैसे लोगों के नाम में शामिल हों जिनके बारे में बताया गया है कि उनके पास कोई पक्का मकान नहीं है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश है कि जिस जमीन पर मकान बनाना है, वह जमीन जिस व्यक्ति के नाम होगी, उसी व्यक्ति के बैंक एकांउट पर इस योजना की राशि भी भेजी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि यदि आवेदक के नाम पर जमीन नहीं होगी तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.