असरगंज : लखनपुर स्थित जलमीनार मैदान में सोमवार को पूर्व मंत्री एवं हम के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शकुनी चौधरी के 80 वां जन्म दिन पर किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने फुल-माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया.शकुनी चौधरी ने कहा कि मैं राजनीतिक जीवन से नहीं बल्कि चुनाव लड़ने से संन्यास लिया हूं.
मैं देश सेवा के बाद समाज सेवा में आया हू. मेरा एक ही मकसद है कि समाज के हर व्यक्ति और हर वर्ग के लोगों का उसका वाजिब अधिकार मिल सके. मैं कभी भी समाज सेवा करना नहीं छोड़ सकता.
राजनीति में हार जीत तो लगी रहती है. लेकिन मेरा एक सपना अधूरा रहा गया. तारापुर को जिला का दर्जा नहीं दिला पाया. यह मलाल हमेशा रहेगा. मैं स्थानीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी से आशा करता हूं कि वे तारापुर को जिला का दर्जा दिलाने के लिए कारगर कदम उठायेंगे. पूर्व विधायक गणेश पासवान ने कहा कि विधायक, सांसद, मुखिया चुनाव हारते है. समाजसेवी कभी भी चुनाव नहीं हारते है.