बरियारपुर : बरियारपुर-मुंगेर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कलारामपुर गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी थी. जिसका इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुंगेर-भागलपुर पथ को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर जमालपुर के बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देकर जाम समाप्त कराया. प्राप्त समाचार के अनुसार बरियारपुर प्रखंड के कलारामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सिरोमणि देवी घर से खेत जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान मुंगेर से बरियारपुर की ओर जा रही एक मारूति वाहन ने उसे धक्का मार दिया.